Read Time4 Minute, 9 Second
“सुण स्याणा! मंगलवार की धनतेरस है अर बिस्पतवार की दीवाली है. दुनिया ज्वेलरी खरीद रही है. उच्छब के औसर पर सब आप आपकी गृहलक्ष्मी नै हीरा को, प्लेटिनम को, सोना को …आपकी हैसियत के हिसाब स्यूं गिफ्ट देवै है. थे मने के ल्या’र देस्यो?”- सुबह सुबह ई सेठाणी को हुकम होयो.
सेठजी दबी दबी सी आवाज में बोल्या, “आजकल सोना चांदी कुण पहरै है….”
सेठाणी बोली, “हाँ, बिलकुल ठीक! आजकल सोना चांदी को जमानो गयो. अब तो हीरा अर प्लेटिनम की पूछ परख है. आपण नीचै का फ्लेट में शर्माजी तो आपकी घरहाली वास्ते हीरा को फुल सेट ले’र आया है. थे हाफ सेट ई ल्या द्यो.”
सेठजी को माथो घूमगो. आ के आफत है. बै तो कोई सस्ता आइटम को नाम सुझाण के चक्कर में हा. पण ओ तो पासो उलटो पड़गो. बै समझ्ग्या क अबार सेठाणी नै कुछ समझ में कोनी आसी. बै बोल्या, “ठीक है, आपां बैठ कर बात करस्यां अबी तो थैलो ल्यार दे. शाम की पूजा खातिर फूलमाला,पूजन सामग्री, फल, प्रसाद अर मिठाई- ड्राईफ्रूट लेर आवां.”
सेठजी मुन्ना ने सागै ले’र मार्केट निकल ग्या. मार्केट में चम्पालाल जी मिलग्या. बातां हुई. बात महंगाई स्यूं ले’र सेठाणी की जिद तक पूंचगी. चम्पालाल जी अर बांकी घरहाली समझदार अर सोचसमझकर खर्च करण हाला जीव हा. सेठजी की समस्या सुनकर चम्पालाल जी बोल्या, थे टेंशन मतना ल्यो. मैं अबार ई पंडताइन ने थारे घरां भेजूं. सेठाणी पांच लाख के बदले पन्दरा-बीस हजार का बजट की चीज मांगसी. फिर तो थे खुश हो जास्यो ना?”
सेठजी बोल्या, “शर्माजी, ओ चमत्कार कर द्यो तो थारे घरां ड्राईफ्रूट को टोकरो भेजस्यूं.”
शर्माजी हाथूं हाथ फोन लगा’र आपकी घरहाली ने सारी बात बताई अर सेठाणी मनाओ,सेठजी बचाओ, ड्राईफ्रूट पाओ मिशन शुरू करवा दियो.
चम्पालाल जी की घरहाली पंडताइन सेठाणी कनै पूंचगी. रामा-श्यामा कर के पूछी, “दीवाली पर के ल्या रिया हो? मनै तो ऐ ज्वेलरी वास्ते कह्या पण मैं साफ़ मना कर दी .आजकल भाभीजी जमानो कित्तो खराब है. पहन कर निकलाँ अर कोई गुंडों छुरो मार देवै तो गहणा स्यूं बी जावां अर जीव स्यूं बी जावां.”
सेठाणी पूछी, “फेर के ल्यास्यो?”
पंडताइन बोली, “मैं तो स्मार्ट फोन, जियो कनेक्शन के सागै लेस्युं. इंटरनेट स्यूं कत्तो मनोरंजन होवै अर ज्ञान बी बढे. लेटेस्ट फैशन ,मेहंदी, साड़ी की नई डिजाइन, हेयर स्टाइल, नया नया गाणा, तीज त्यौहार की जाणकारी, गीत, आपणी रीत, फिल्माँ का वीडियो…पूरो समंदर है. फेर व्हाट्सऐप, फेसबुक अर ट्वीटर बी आजकल कत्तो जरुरी है..हे भगवान…देरी होगी..घरां सारो काम पड्यो है..मैं पाछै आस्युं” अत्ती बात कह्कर पंडताइन गई.
सेठजी घरां आया तो सेठाणी बोली, “सुण स्याणा! दीवाली पर ओर घणखरा खर्च है.थे तो मने एक स्मार्टफोन नेट कनेक्शन कै सागे दिलवा द्यो..”
सेठजी समझग्या क पंडताइन को जादू चाल्ग्यो!
#शिखर चंद जैन
Post Views:
470