शिक्षा के क्षेत्र में सभी विषयों पर लगातार कार्यरत गायन शोध नवाचार के माध्यम से डॉ दशरथ मसानिया देशभर में पहचाने जाते हैं।
जिसे ऑडियो, वीडियो, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सएप,पुस्तकें, गूगल आदि पर देख सकते है। दूर दूर संस्थाओं में भी जाकर निर्देशन फोटो कॉपी, फोल्डर, पुस्तकें, शैक्षणिक सामग्री, टी एल एम आदि के माध्यम से सतत दिया जा रहा है।
इसी कड़ी में इनके एक ऑडियो एल्बम शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर प्रकाशित हो रहा है, जिसमें 15 चलिसाओं की श्रृंखला होगी। इस एल्बम में राष्ट्रीय गायक प्रताप राव ने हिंदी तथा बैजनाथ चालीसा गाया है। छ ग की अर्चना शर्मा ने प्रेमचंद पर दोहे,बेटी बुधिया,हरियाणा की बालगायिका श्रुति ने श्री कृष्ण तथा क्षितिज चालीसा गाया है। दिल्ली की मेघा शर्मा ने गणित चालीसा,रतलाम के लोक गायक दीपक चरपोटा ने कोरोना जागरुकता,बेटी शिक्षा गीत गाया है।भोपाल के सुंदरलाल यादव ने ग्वाला,अटल,श्री राम चालीसा,देवास जिले अरुण शर्मा ने अहिल्या तथा बगलामुखी चालीसा ,रलायती प्रह्लादसिंह आर्य ने योग चालीसा गाया है। यह शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य होगा।