जीवन के क्षण लिखूंगी, अधिकारों को समझूँगी.. कर्तव्यों को निभा के मैं, नए अध्याय को जुड़ूंगी…ll विचारों का मंथन, दूसरों का आचरण.. कर्तव्यों को निभा के मैं, जीवन का दर्पण देखूँगी…ll आस में विश्वास कर, ढूंढा अपनों का साथ.. कर्तव्यों को निभा के मैं, जीवन में विश्वास रखूँगी…ll सबको प्रेम […]
धरती तपती देखी तो मानव घबरा गया, शिकायतों का पुलिंदा लेकर कैलाश पर्वत आ गयाl कैलाश पर पार्वती संग बैठे थे भोले, मानव भोले से ऎसे बोले- बचा लो प्रभु अब नहीं सहन हो पाएगा, गर्मी इतनी बढ़ गई कि `एसी` भी फेल हो जाएगा। इतनी सुन भोले ने सूर्य देव को बुलवाया, सूर्यदेव कैलाश पर्वत आए और फिर मुस्कुराए.. भोले बोले-मानव शिकायत ले आया है, तुझे कोई गम नहीं तू क्यों मुस्कुराया आया है। सूर्य बोला-इसमें मेरी क्या गलती है, मानव इतना प्रदूषण फैला रहा है.. जिससे धरती बेवजह तपती है। […]