क्या लौटेगा मिशनरी पत्रकारिता का युग !

0 0
Read Time8 Minute, 18 Second

30 मई पत्रकारिता दिवस

व्यवसायिकता के इस दौर में जीवन मूल्यों का जितना ह्रास हुआ है उतना शायद किसी अन्य क्षेत्र में नही हुआ।निष्पक्ष, निर्भीकता और पूर्वा ग्रहों से ग्रसित न होने का दावा करने वाले बड़े बड़े मीडिया संस्थान भी आज सत्ताधिशो की गोद मे बैठकर पत्रकारिता के सिद्धांतों को खो चुके है।लेकिन हम सबकी आवश्यकता यही है कि सुबह का अखबार कैसा होना चाहिए? समाचार चैनलों पर क्या परोसा जाना चाहिए? क्या नकारात्मक समाचारों से परहेज कर सकारात्मक समाचारों की पत्रकारिता संभव हो सकती है ?क्या धार्मिक समाचारों को समाचार पत्रों में स्थान देकर पाठको को धर्मावलम्बी बनाया जा सकता है ? ब्रहमाकुमारीज के माउण्ट आबू में हुए
एक मीडिया सम्मेलन में निर्णय लिया गया था कि व्यक्तिगत एवं राष्टृीय उन्नति के लिए उज्जवल चरित्र व सांस्कृतिक निर्माण के सहारे सकारात्मक समाचारों को प्राथमिकता देकर मीडिया सामग्री में व्यापक बदलाव किया जाए।
सम्मेलन में विकास से सम्बन्धित
समाचारों,साक्षता,संस्कृति,नैतिकता और आध्यात्मिक मूल्य
जैसे मुददों का समावेश कर स्वस्थ पत्रकारिता का लक्ष्य
निर्धारित करने की मांग की गई थी। देश में एक हजार से अधिक चैनल चल रहे है। जिनमें से कई चैनल ऐसे है जो समाज के सुदृडीकरण के लिए खतरनाक है। कुछ चैनलों पर इतनी अश्लीलता दिखाई जाती है कि उसे पूरा परिवार एक साथ
बैठकर नही देख सकता। ऐसे चैनलों पर कोई रोक भी
नही है। इसलिए ऐसे चैनलों को ऐसी आपत्तिजनक सामग्री
परोसने के बजाए समग्र परिवार हित की सामग्री परोसने पर इन
चैनलों को विचार करना चाहिए।
सम्मेलन में ऐसे समाचारों को परोसने से परहेज करने
की सलाह दी गई थी जिसको चैनल पर देखकर या फिर अखबार में पढकर मन खराब होता हो या फिर दिमाग में तनाव
उत्पन्न होता हो। वर्तमान में हिन्दी पत्रकारिता के भी मायने बदल गए है। दुनिया को मुठठी में करने के बजाए पत्रकारिता
गली मोहल्लो तक सिकुडती जा रही है। अपने आप को
राष्टृीय स्तर का बताने वाले समाचार पत्र क्षेत्रीयता के दायरे में
और क्षेत्रीय स्तर का बताने वाले समाचार पत्र स्थानीयता के
दायरे में सिमटते जा रहे है। जो पत्रकारिता के लिए शुभ
संकेत नही है। सही मायने में पत्रकारिता का अर्थ अपनी
और दुसरों की बात को दूर तक पंहुचाना है।साथ ही यह
भी जरूरी है कि किस धटना को खबर बनाया जाए और किसे नही? आज की पत्रकारिता बाजारवाद से ग्रसित होने के साथ साथ मूल्यों की दृष्टि से रसातल की तरफ जा रही है। बगैर कार्यक्रम हुए ही कपोल कल्पित कार्यक्रम की खबरे आज अखबारो की सुर्खिया बनने लगी है,सिर्फ नाम छपवाने के लिए जारी झूठी सच्ची विज्ञप्तियों के आधार पर एक एक खबर के साथ बीस बीस नाम
प्रकाशित किये जाने लगे है जो पत्रकारिता की विश्वसनीयता को
न सिर्फ प्रभावित कर रहे है बल्कि ऐसी पत्रकारिता पर सवाल उठने
भी स्वाभाविक है। इसके पीछे अक्सर यह तर्क दिया जाता है
कि जितने ज्यादा नाम प्रकाशित होगे, उतना ही ज्यादा अखबार
बिकेगा, लेकिन यह पत्रकारिता के स्वास्थ्य के लिए ठीक नही है
। ठीक यह भी नही है कि प्रसार संख्या बढाने की गरज से समाचार पत्र को इतना अधिक स्थानीय कर दिया जाए कि वह गली मोहल्ले का अखबार बन कर रह जाए। आज हालत यह है कि ज्यादातर अखबार जिले और तहसील तक सिमट कर रह गए है। यानि एक शहर की खबरे दूसरे शहर तक नही पंहुच पाती।इससे पाठक स्वयं को ठगा सा महसूस करता है। खबर वही है, जो दूर तक जाए यानि
दूरदराज के क्षेत्रो तक पढी जाए। दो दशक पहले तक स्थानीय
खबरो पर आधारित अखबार बहुत कम थे। पाठक राष्टृीय स्तर के अखबारो पर निर्भर रहता था। वही लोगो की अखबार पढने
में रूची भी कम थी। स्थानीय अखबारो ने पाठक संख्या
तो बढाई है लेकिन पत्रकारिता के स्तर को कम भी किया
है। आज पीत पत्रकारिता और खरीदी गई खबरो से मिशनरी
पत्रकारिता को भारी क्षति हुई है। जिसे देखकर लगता है
जैसे पत्रकारिता एक मिशन न होकर बाजार का हिस्सा बनकर गई हो।
पत्रकारिता में परिपक्व लोगो की कमी,पत्रकारिता पर हावी
होते विज्ञापन,पत्रकारो के बजाए मैनेजरो के हाथ में खेलती पत्रकारिता ने स्वयं को बहुत नुकसान पहंुचाया है।
जरूरी है पत्रकारिता निष्पक्ष हो लेकिन साथ ही यह भी जरूरी है
ऐसी खबर जो सच होते हुए भी राष्टृ और समाज के लिए
हानिकारक हो, तो ऐसी खबरो से परहेज करना बेहतर होता
है। पिछले दिनों देश में गोला बारूद की कमी को लेकर
जो खबरे आई थी वह राष्टृ हित में नही थी इसलिए ऐसी
खबरो से बचा जाना चाहिए था। जस्टिस मार्कण्डेय काटजू भी कह चुके है कि पत्रकारिता को एक आचार संहिता की आवश्यता
है,अपने आप में सही है बस जरूरत इस बात कि है कि यह आचार संहिता स्वयं पत्रकार तय करे कि उसे मिशनरी पत्रकारिता को बचाने के लिए क्या रास्ता अपनाना चाहिए जिससे स्वायतता और पत्रकारिता
दोनो बची रह सके। इसके लिए जरूरी है कि पत्रकार प्रशिक्षित हो
और उसे पत्रकारिता की अच्छी समझ हो,साथ ही उसे प्रयाप्त
वेतन भी मिले।ताकि वह शान के साथ पत्रकारिता कर सके और
उसका भरण पोषण भी ठीक ढंग से हो।कोरोना महामारी के दौर में भी पत्रकारों ने बिना सुरक्षात्मक उपायो में जान खतरे में डालकर अपना पत्रकारिता धर्म निभाया है ।लेकिन फिर भी उसे फ्रंटियर वारियर का सम्मान न मिलना सरकार की निष्पक्षता पर सवाल खड़े करता है।छटनी के दौर में भी भूखे पेट रहकर पीड़ितों,दिन दुखियो की आवाज़ बनना और जमीनी सच्चाई उजागर करना पत्रकारों पर पहला धर्म बना हुआ है।जिसे हमें सैल्यूट करना चाहिए। (लेखक वरिष्ठ पत्रकार है)
डाश्रीगोपालनारसन एडवोकेट
रुड़की,उत्तराखंड

matruadmin

Next Post

टर्र की सार्थकता

Sat May 29 , 2021
हिन्दी में प्रत्यय का अपना विशेष महत्व है। पुराने जमाने में मेंढक की टर्र बड़ी प्रसिद्ध थी। आदिकाल से ही मेंढक अपनी टर्-टर् की ध्वनि से वर्षा ऋतु के सौंदर्य में चार चांद लगाता आया है। वर्षा ऋतु का वर्णन करते हुए रामचरित मानस में गोस्वामी तुलसीदास ने भी लिखा […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।