कल ही उन्होंने वृक्षारोपण कर
अखबार में ख़बर छपवाई थी
साथ मे उनकी फोटो भी आई थी
वृक्ष महत्ता पर दिया था भाषण
करना होगा पर्यावरण संरक्षण
आज उन्होंने ही कटवा डाला
आंगन में खड़ा नीम का पेड़
जो दे रहा था पूरे घर को छांव
वही आशियाना था कोयल का
खोखर में रह रही गिलहरी का
पेड़ न कटवाते तो क्या करते
घर की जगह फ्लैट्स बनाने है
घर की जगह से पैसे कमाने है
एक ही झटके में शहीद हो गया
जीवन- चाह लिए नीम का पेड़
पास ही पड़े अखबार की ख़बर
मुहं चिढा रही थी उन सभी को
जिन्होंने कल ही पेड़ लगाए थे
बड़े बड़े फोटो खिंचवाए थे ।
#श्रीगोपाल नारसन
Read Time54 Second
Next Post
सरगुजा छत्तीसगढ़ की व्याख्याता, साहित्यकार अनिता द्वारा नवल छंद का आविष्कार
Sun Jun 6 , 2021
पसंदीदा साहित्य
-
July 2, 2018
मौन
-
February 1, 2020
हमारा भारत
-
September 4, 2018
लौटा हुआ अतीत
-
October 3, 2018
*वंदना*
-
February 2, 2020
मातृभाषाद्रोही?