दिल जलाया इस कदर कि राख हो गया,
उनकी नजरों में मेरा रिश्ता खाक हो गया।
जो चाहने लगे हैं,वो सताने लगेंगे एक दिन,
पास आकर एहसान जताने लगेंगे एक दिन…
जरा सा संभलकर रहना इन चाहने वालों से,
अक्सर औकात याद दिलाने लगेंगे एक दिन..
दिल जलाया इस कदर…….।
सच बात को सुनकर जल जाते हैं लोग,
झूठी बात सुनकर पिघल जाते हैं लोग..
झूठ बोलना शामिल नहीं फितरत में मेरी,
इसीलिए दूर मुझसे निकल जाते हैं लोग..
दिल जलाया इस कदर…….।
दुनिया के बहानों की फिक्र कौन करता है,
जमाने के फसानों का जिक्र कौन करता है..
अपनों ने ही कर दिया बे-आबरु नाचीज को,
यूँ अपने ही दीवानों से हिज्र कौन करता है..
दिल जलाया इस कदर…….।
#सोनू कुमार जैन
परिचय : सोनू कुमार जैन उत्तरप्रदेश के सहारनपुर जिले में सरकारी अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। यह सहारनपुर जिले के रामपुर मनिहारान नामक स्थान के निवासी हैं। इन्होंने बीएससी के पश्चात बीएड,एमए (अंग्रेजी साहित्य)किया और अब हिन्दी साहित्य से एम.ए. कर रहे हैं। इन्हें मुक्तक,कविता एवं शायरी लिखने का शौक है।
बहुत अच्छे सोनू जैन भाई ।
Vry nice…..
Waah kya likha hai…..bilkul dil nikal kar rakh diya. Aise hi likhte rahe Sonu Kumar Jain aur khub tarrakki hasil kare.
#TOP
वाह ……हृदय स्पर्शी ….मर्म स्पर्शी ।
Bahut aache guru ji…
Nice