नवोदित रचनाकारों के प्रेरणास्त्रोत थे डॉ. बलदेव

1 0
Read Time6 Minute, 26 Second

छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण साहित्यकार व शिक्षाविद् डॉ. बलदेव जी से मेरी मुलाकात अक्सर शिवकुटीर करमागढ़ में होता था । जब भी ललित निबंधकार जय प्रकाश ‘मानस’ जी का रायगढ़ आगमन होता तो , डॉ. बलदेव जी के साथ करमागढ़ अवश्य आते थे । वहीं करमागढ़ के सुरम्यवादी में बना बालकवि ‘वसंत’ जी का निवास स्थल – शिवकुटीर में , उनसे मुलाकात होती थी ।
वे मुझे बाल साहित्य के एक नवागत रचनाकार के रूप में कुशल मागर्दर्शन देते रहते थे ।
उनका कहना था कि – “बाल कविता यदि सृजन करनी हो तो , सबसे पहले बच्चों के हाव -भाव को समझना सिखो । क्योंकि , उसी से बालकाव्य का प्रथम पुट निकलकर सामने आता है ।
डॉ. साहब व्याकरण संबंधित जानकारी देते हुये कहते थे – ” पति – पत्नी , इन दो छोटे शब्द का भेद समझ लोगे तो पूरे व्याकरण को समझना तुम्हारे लिए आसान हो जायेगा ।
वे ऐसी छोटी – छोटी युक्ति के माध्यम से , बड़ी – बड़ी बातों को समझाने की कोशिश किया करते थे।

डॉ.बलदेव जी , जब भी करमागढ़ आते उनकी सेवा करने का मुझे सुअवसर मिलता था ।
वे मुझे नाम से नहीं बल्कि , ‘पुष्प’ कहकर संबोधित किया करते थे ।

उनके साथ रहते हुए उनकी कुछ बातें नोटिस करता था । जैसे – उन्मुक्त उड़ते हुये पंक्षी , कू – कू करता कोयल का राग , हरियाली , पहाड़ और झरने को वे लंबे समय तक एकटक देखा करते थे ।
जब मैं उनसे पूछ बैठता कि — यह आप क्या देख रहे हैं । तो वे हंसते हुये कह उठते थे — “ये प्रकृति हमें कुछ कहना चाह रही है । अपनी व्यथा – अपनी ख़ुशी हमसे बाँटना चाह रही है ।
ये पंक्षी जाने क्यों हमें देखकर इस डाल से उस डाल पर नांच रही है ।
इस कल कल करती झरने के निनांद को सुनों , ये सभी हमसे कुछ माँगना चाह रहे हैं । जाने क्या ? हमें नहीं मालूम ।

उस समय मुझे उनकी बातें बड़ा अजीब लगता था ।
पर वह स्मृतिशेष , महान आत्मा प्रकृति से नाता जोड़कर अमर सृजन कर गया ।

पहाड़

स्खलित वसना घाटियों
मत लजाओ
पास आओ

मैं हूँ धूपगढ़ का
धूप का टुकड़ा
मत जलाओ
पास आओ

बजने दो अन्धेरे को
झिलमिलाती लहरों पर
चढ़ने दो आग की नदी
गिरि शिखरों पर

उतरने दो
बहने दो
अपनी गहराइयों में
अतल गहराइयों में

आत्मदर्शन

हल्दी सी चढ़ रही है धूप मुझमें
चाँदनी के लिए
आज तक जी रहे तन्हाईयों में हम
सिर्फ चाँदनी के लिए

उनकी आँखों में तारे बन के खिले हैं
चाँदनी के लिए
अमावस की रात में जुगनू से –
बुझ बुझ के जले हैं
सिर्फ चाँदनी के लिए

स्मृतिशेष डॉ. बलदेव जी नवीन रचनाकारों को खूब प्रोत्साहित किया करते थे । उन्हें कई महत्वपूर्ण पुस्तक उपलब्ध कराकर अधिक से अधिक पढ़ाई करने के लिये कहा करते थे ।
डॉ. साहब नवागत रचनाकारों को विनय पत्रिका , रामचरित्र मानस , साहित्य लहरी व सूरसारावली जैसे श्रेष्ठ साहित्य को अध्ययन करने हेतु कहा करते थे ।
वे , ज्यादा पढ़ो और कम लिखो के ज्ञान को अपने जीवन का केन्द्र बिन्दु बनाने के लिए कहते थे ।

जब भी मैं , उनके निवास पर उनसें मिलने के लिए जाता तो उन्हें रामधारी सिंह दिनकर , पंत , निराला व मुंशी प्रेमचन्द्र जी के साहित्य को अध्ययन करते हुए पाता था । वे एक कुशल एकाकी अध्येता व अतुलनीय साहित्यिक मनीषी थे ।
उनका पारिवारिक जीवन पूरी तरह से साहित्य , संगीत व कला से युक्त था ।
उन्हें अध्ययन , लेखन – सृजन के साथ – साथ बागवानी का भी शौंक था । वे अक्सर गमलों में तरह – तरह के फूलों का पौधा लगाया करते थे ।
मैं , जब भी उनसे मिलता मुझे कोई न कोई पुस्तक भेंट स्वरूप देते ही थे ।
डॉ. साहब मुझे कहा करते थे – ” गाँव में जो करमा गीत , ददरिया व पुरानी कहानी जो बड़े बूढ़ों के द्वारा गायी जाती है या कही जाती है , उन सभी को संग्रहित करना । क्योंकि , विलुप्त हो रही गाँव के संस्कृति को बचाना हमारा प्रथम धर्म है । “
हमेशा ही साहित्यकार को काव्य सृजन के पूर्व गद्य लेखन सीखनी ही चाहिए । क्योंकि गद्य , साहित्य का मूल जड़ है । इस तरह ना जाने कितनी बातें बताकर वे मुझे मार्ग प्रशस्त किया करते थे ।
डॉ. बलदेव जी अपने जीवन के अंतिम चरण तक साहित्य , संस्कृति व कला के लिए पूर्णतः समर्पित रहे ।
वे एक अच्छे पति – अच्छे पिता व परिवार के कुशल मार्गदर्शक के साथ साथ नवोदित रचनाकारों के युग पुरुष थे ।
डॉ. बलदेव जी का स्मृतिशेष हो जाना , साहित्य जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है ।
ऐसा लगता है मानों , पिता का हाथ पुत्र के सिर से हट गया है ।

साहित्य व संस्कृति की धनी नगरी जिला रायगढ़ के साहित्यिक पुरोधा स्मृतिशेष डॉ.बलदेव जी साहित्य जगत के साथ – साथ हमारे ह्रदय में भी हमेशा अजर – अमर रहेंगे ।
उन्हें मेरा शत् शत् नमन ।

प्रमोद सोनवानी पुष्प

  तमनार/पड़िगाँव - रायगढ़
              

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हनी की वैतरणी

Wed Sep 25 , 2019
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग। और लोग क्या कहेंगे इसकी चिंता किए बगैर कुछ काम कुछ लोग कर लेते है तो बाद में मुँह दिखाने के लायक भी नहीं रहते। क्योंकि जब लोग कहते है तो इज्जत फालुदा ही बनता है। अब हनी ट्रैप को ही देख लो, लिव […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।