प्राप्त जानकारी के अनुसार पं रामजस त्रिपाठी, नारायण*अधीक्षक*दोहाशाला साहित्य संगम संस्थान ने बताये कि
दोहाशाला साहित्य संगम संस्थान दिल्ली द्वारा दिनांक 17/05/2019 नरसिंह भगवान के अवतार दिवस के उपलक्ष्य में पटल पर सायं ८-९ बजे तक दोहा अंताक्षरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।जिसमे एक शब्द विषय पर 6 मिनट का समय रखा गया
साप्ताहिक होने वाली इस दोहा प्रतियोगिता के समीक्षक आदरणीय *बृजेश पाण्डेय ‘विभात’ जी*और कार्यक्रम का संयोजन व संचालन दोहाशाला के *अधीक्षक पं. रामजस त्रिपाठी ‘नारायण’*के द्वारा हो रहा है।प्रतिभाग के लिए इच्छुक कलमकार आगामी कार्यक्रमों में सम्मिलित के लिये
अधोलिखित लिंक के जरिए जुड़ सकते है
https://chat.whatsapp.com/
कार्यक्रम समीक्षक बृजेश पाण्डेय ‘विभात’ द्वारा बताया गया कि समीक्षा के उपरान्त चयनित परिणाम में प्रथम आद० राजवीर सिंह ‘मंत्र’ जी.द्वितीय आद० रामजस त्रिपाठी ‘नारायण’ जी,डॉ अरुण श्रीवास्तव ‘अर्णव’ जी,आशीष पाण्डेय ‘जिद्दी’ जी व
तृतीय पुरुषोत्तम प्रजापति जी रहे दोहाशाला
मंच पर आदरणीय श्री रामजस त्रिपाठी ‘नारायण’ जी के संचालन संयोजन एवं अध्यक्षता में दिनांक १७/मई/२०१९ को आयोजित दोहा प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने अति उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन किया और अपना श्रेष्ठ देने का प्रयास किया।सभी प्रतिभागियों के दोहों की
प्रतियोगिता में विजेताओं के साथ सभी प्रतिभागियों को हृदय की गहराइयों से कोटि-कोटि बधाई एवं शुभकामनाएँ। संचालक, संयोजक एवं अधीक्षक को सफलता पूर्वक आयोजन सम्पन्न कराने हेतु हार्दिक बधाई ।