बहाने ढूंढते हैं…

9
0 0
Read Time2 Minute, 42 Second

aalok yadav
बहुत रोका मगर ये कब रुके हैं,
ये आँसू तो मेरे तुम पर गए हैं।

जो तुमने मेरी पलकों में रखॆ थे,
वो सपने मुझको शूलों से गड़े हैं।

न सीता है, न अब है राम कोई,
चरित्र ऎसे कथाओं में मिले हैं।

जो आने के बहाने ढूंढते थे,
वो जाने के बहाने ढूंढते हैं।

हवाएं सावनी जो पढ़ सको तुम,
उन्हीं पे आँसूओं ने ख़त लिखे हैं।

न जाने बात क्या है होने वाली,
परिंदे आज कुछ सहमे हुए हैं।

वो जिनमें खो दिए थे होश हमने,
वही ‘आलोक’ फिर सामाँ हुए हैं।
(शब्दार्थ:सामाँ-सामान)

#आलोक यादव

परिचय : फ़र्रूख़ाबाद(उत्तर प्रदेश)के फतेहगढ़ में रहने वाले आलोक यादव का जन्म ३० जुलाई १९६७ को कायमगंज(फ़र्रूख़ाबाद) में हुआ है। आपने शिक्षा बीएससी और एमबीए प्राप्त की है। क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त(कर्मचारी भविष्य निधि संगठन,श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार)के पद पर कार्यरत हैं। उपलब्धियों की बात करें तो ‘डॉ.इकबाल उर्दू अवार्ड-२०१४’,‘डॉ. आसिफ बरेलवी अवार्ड-२०१४’,’दुष्यंत कुमार सम्मान’ -२०१५` और ‘सृजन साहित्य सम्मान’ के अलावा विक्रमशिला हिन्दी विद्यापीठ(भागलपुर) द्वारा ‘विद्या वाचस्पति’ की मानद उपाधि भी दी गई है। प्रकाशन में आपके खाते में कई प्रतिष्ठित पत्रिकाओं के साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग(उ.प्र.)की मासिक पत्रिका में लेख,कविताओं तथा ग़ज़ल आदि का सतत प्रकाशन दर्ज है। आकाशवाणी और दूरदर्शन के विभिन्न केन्द्रों से भी आपकी रचनाओं का प्रसारण हुआ है। अनेक प्रतिष्ठित मंचों से काव्य पाठ किया है तो, कुछ बड़े वेब पोर्टल पर भी रचनाएं प्रकाशित हैं। आपकी प्रकाशित पुस्तकों में ग़ज़ल संग्रह ‘इज़्तिराब’ का संपादन,हिन्दी ग़ज़ल संग्रह ‘उसी के नाम’ और उर्दू ग़ज़ल संग्रह ‘उसी के नाम’ भी है। आपका निवास वर्तमान में दिल्ली में वज़ीरपुर में है,जबकि स्थाई पता नगलादीना, फतेहगढ़(फ़र्रूख़ाबाद)है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

9 thoughts on “बहाने ढूंढते हैं…

  1. Alok has always written ghazals and Hindi poems based on the challenges the society is facing today or on the innermost emotions of a human being . He can identify with people that’s why people see themselves or somebody they live in his creations . It’s a real treat to read his ghazals and poems .

  2. हवायें सावनी नो पढ़ सको तुम
    उन्हीं पे आँसुओं ने ख़त लिखे हैं ।

    हम तो मुरीद हैं आपके भाई जी
    हमेशा की तरह बहुत उम्दा ग़ज़ल हैं
    वाह
    ज़िन्दाबाद

  3. बहुत सुंदर सर,आपको पढ़ना हमेशा ही मन को आनंद से भर देता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

करार है,करार है

Sat Aug 26 , 2017
  चमन-चमन खिला हुआ कली-कली निखार है। जहां में आज हर तरफ मुहब्बतें हैं प्यार है॥ खिले हुए हैं गुंचे सब फ़ज़ा भी ख़ुशगवार है। बसंत है तो हर तरफ बहार है बहार है॥ भरी हुई है ख़ुशबुओं से आज तो बयार है। हवाएं झूमती हैं और बज रहा सितार […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।