
#जयति जैन “नूतन”परिचय-जयति जैन “नूतन”पति का नाम – इं. मोहित जैन ।1: जन्म – 01-012: जन्म / जन्म स्थान – रानीपुर जिला झांसी3: स्थायी पता- भोपाल(मध्यप्रदेश)4: शिक्षा /व्यवसाय- डी. फार्मा , बी. फार्मा , एम. फार्मा ,/ फार्मासिस्ट , लेखिका5: विधा – कहानी , लघुकथा , कविता, लेख , दोहे, मुक्तक, शायरी ।6: प्रकाशित रचनाओं की संख्या- 400 से ज्यादा रचनायें समाचार पत्रों व पत्रिकाओ में प्रकाशित , साथ ही 12 लाख से ज्यादा ऑनलाइन पाठक ।7: प्रकाशित रचनाओं का विवरण – जनक्रति अंतराष्ट्रीय मासिक पत्रिका में, राष्ट्रीय दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक अख्बार, राष्ट्रीय पत्रिकाये आदि पर प्रकाशित!8: सम्मान-– “श्रेष्ठ नवोदित रचनाकार सम्मान” से सम्मानित !– अंतरा शब्द शक्ति सम्मान 2018 से सम्मानित !– हिंदी सागर सम्मान– श्रेष्ठ युवा रचनाकार सम्मान– कागज़ दिल साहित्य सुमन सम्मान– वुमन आवाज़ अवार्ड 2018– हिंदी लेखक सम्मान– भाषा सारथी सम्मान9: अन्य उपलब्धि- बेबाक व स्वतंत्र लेखिका ! हिंदी सागर त्रेमासिक पत्रिका में ” अतिथि संपादक ”10:- लेखन का उद्देश्य- समाज में सकारात्मक बदलाव !11: a- एकल संग्रह – वक़्त वक़्त की बात ( लघुकथा संग्रह)b- एकल संग्रह : राष्ट्रभाषा औऱ समाजसाझा काव्य संग्रहA- मधुकलशB- अनुबंधC- प्यारी बेटियाँD- किताबमंचE- भारत के युवा कवि औऱ कवयित्रियाँ ।F – काव्य स्पंदन पितृ विशेषांकG- समकालीन हिंदी कविता ।H- साहित्य संगम संस्थान से प्रकाशितउत्कृष्ट रचनाओं का संकलनI- अनकहे एहसास12: अनगिनत ऑनलाइन व ऑफलाइन पत्रिकाओं में लगातार प्रकाशित हो रही हैं रचनाएँ ।13- रानीपुर (जिला झांसी उप्र) की पहली लेखिका जो प्रकाश में आयीं ।14- लेखन के क्षेत्र में 2010 से अब तक ।

