2.I चेतावनी देने में कामयाब रोबोट 2

0 0
Read Time5 Minute, 55 Second
edris
2.I
चेतावनी देने में कामयाब
रोबोट 2
निर्देशक -शंकर
कलाकार -रजनीकांत, अक्षय कुमार, एमी जैक्सन, आदिल हुसैन, सुधांशू ,
दोस्तो
कहानी पर चर्चा नही करेंगे,
लेकिन vfx, CIG, एनिमेशन ग्राफिक्स पर चर्चा ज़रूर होगी
फ़िल्म का बजट 550 करोड़ है जो कि सबसे महंगी भारतीय फिल्म होने का गौरव प्राप्त करती है,
गरागिक्स और vfx कमाल के है जो कि हॉलीवुड X मेन, किंग्समेंन की याद ताजा करते है
फ़िल्म की दक्षिण में 149 करोड़ की एडवांस बुकिंग फ़िल्म की सफलता की ग्यारंटी दे रहे है, 370 करोड़ में सेटेलाइट अधिकार बेच कर लागत के करीब पहुच गई फ़िल्म
Screenshot_2018-11-23-06-25-14-751_com.google.android.googlequicksearchbox
चेतावनी या सन्देश जो फ़िल्म देती है बढ़ती तकनीकी सफलता यानी मोबाईल के नेटवर्क टॉवर से जो रेडिएशन यानी तरंगे निकलती है वह न केवल इंसानों के लिए हानिकारक है परिंदों के लिए भी नुकसानदेह है, बढ़ती मोबाइल सेवाओ से तरंगों की मात्रा भी बढ़ रही है जो कि इंसानी जीवन के साथ परिंदों के प्रजातियों को खात्मे की ओर ले जा रही है
बस यही विषय को बड़े बड़े ग्राफिक्स विजुअल इफेक्ट से फिल्म में दिखाया गया है
ध्यान देने योग्य बात यह कि एक सभाकक्ष में अटल जी और नेहरू जी की तस्वीरे टगी दिखाई फ़िल्म में तो महसूस हुआ कि देश के जो राजनीतिक द्वंद आजकल उफान पर है उससे फिल्मे अछूती है जो कि अच्छा है
एक दृश्य जिसमे पक्षीराज(अक्षय कुमार) मोबाइल से बड़ा गरूड़ बनते है वह ग्राफिक्स कमाल कर गया है
कहानी में महज इतना बहूत होगा कि
जिस चिट्टी रोबोट को इंसानियत के लिए खतरा
 मान कर 2010 वाली रोबोट फ़िल्म के अंत में निष्क्रीय कर दिया गया था, डॉक्टर वशीकरण को उसे फिर जगा कर पक्षीराज से लड़ने के लिए बुलाया जाता है
अंत मे क्या होता है जानने के लिए फ़िल्म देखना पड़ेगी|
फ़िल्म के अंत मे एक क्लू छोड़ा गया है 3.O का यानी तीसरे भाग की तैयारी शुरू होने को है
पटकथा में कुछ खास नही है
और अब भारतीय दर्शक ब्लेक पेंथर, स्पाइडरमैन, आंटमेन, X मेन देख चुके है तो vfx कमजोर लगेंगे, लेकिन भारतीय सिनेमा की तरक्की में यह फ़िल्म मिल का पत्थर है,
कमजोरी
सुपर हीरो ओर आत्मा की जंग यह बात खलती है
क्योकि यह फार्मूला मेट्रिक्स रिलोडेड कीमैन में भी इस्तेमाल हुवा था
और शंकर को यह ख्याल रखना चाहिए था कि रोबोट और आत्मा की जंग में जीत शांति की ही होगी,
पक्षियों की जान बचाने के लिए इंसानों की जान ले ली जाए यह भी तो अन्याय ही होगा
अंतिम दृश्य में एक स्टेडियम में पक्षीराज और रोबोट की भिड़ंत में पूरा स्टेडियम  नेस्तनाबूत हो जाता है लेकिन पब्लिक में किसी को खरोच तक नही आती जो कि हास्यास्पद लगता है,
संगीत में ज्यादा कुछ लिखने को नही है मध्यांतर पर एक गाना कैलाश खैर का ठीक लगता है, दूसरा गाना अंत मे भूल ही जाए
फ़िल्म का पहला हाफ पकड़ बनाए रखता है दूसरा हाफ बिगडाव पैदा करता है लम्बा और पकड़ ठीली करता है
अदाकारों में रजनीकांत जो कर दे वही अभिनय मान लिया जाता है, अक्षय इसके पहले अब्बास मस्तान की अजनबी में नकारात्मक भूमिका निभा चुके है, बढ़िया अभिनय किया है, एमी जैक्सन जो कि एक रोबोट बनी है तो उससे अभिनय की उम्मीद ही बेकार है,
फ़िल्म को कूल मिलाकर एक बड़े प्रयोग के लिए 3.5 स्टार्स

#इदरीस खत्री

परिचय : इदरीस खत्री इंदौर के अभिनय जगत में 1993 से सतत रंगकर्म में सक्रिय हैं इसलिए किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं| इनका परिचय यही है कि,इन्होंने लगभग 130 नाटक और 1000 से ज्यादा शो में काम किया है। 11 बार राष्ट्रीय प्रतिनिधित्व नाट्य निर्देशक के रूप में लगभग 35 कार्यशालाएं,10 लघु फिल्म और 3 हिन्दी फीचर फिल्म भी इनके खाते में है। आपने एलएलएम सहित एमबीए भी किया है। इंदौर में ही रहकर अभिनय प्रशिक्षण देते हैं। 10 साल से नेपथ्य नाट्य समूह में मुम्बई,गोवा और इंदौर में अभिनय अकादमी में लगातार अभिनय प्रशिक्षण दे रहे श्री खत्री धारावाहिकों और फिल्म लेखन में सतत कार्यरत हैं।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सफाई अभिनय

Sat Dec 1 , 2018
स्वच्छता अभियान जैसे प्रतिष्ठित स्वनामधन्य को हम जैसे दे ठेठ देहाती लोग सफाई के नाम से गुहराते हैं। हमें सदियों से गंदगी फैलाने की आदत विरासत में मिली है इसीलिए सफाई का हो- हल्ला भी मचाना ही पड़ता है। शासन – प्रशासन के सक्षम मुखिया से नाता जोड़ने का सबसे […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।