Read Time2 Minute, 10 Second
मेरी चाहत का असर देख लेना
मुझे भी एक नजर देख लेना
तुझे भुला न सका पल भर के लिए
आके कभी रह गुजर देख लेना
लिखी है गीत गज़ल मैंने कविता
उठा के अखबार खबर देख लेना
तुम पिलावोगे तो खुशी से पी लेंगे
देके कभी तुम जहर देख लेना
क्या हो गए मेरे हालात जुदाई में
आके कभी तो कहर देख लेना
मोहब्बत में तड़पता रहा ये दिल
भटकते रहे कितने दर बदर देख लेना
मिल न सके मुक्कदर की बात है”सागर”
चाहेंगे तुम्हे फिर भी उम्र भर देख लेना
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
386