आँखों में *कजरा* बालों में गज़रा
होंठो पे लाली कानों में बाली
माथे पर बिंदिया पैरों में बिछिया
गले में हरवा नाक नथनिया
हाथ में कँगन माँग में सिंदूर
हाथ में मेहंदी पाव महावर
लगा के देखो आई सजनी प्यारी
कर सोलह श्रृंगार लाल चुनरिया डाल
सजा के करवा हाथ ले के पूजा थाल
ले चलनी चली है करने चाँद का दीदार
मन को लुभाती सजधज आती
चाँद का दीदार कर पिया को निहारती
कामना लम्बी उम्र की पिया की करती
पिया के हाथों पानी पी व्रत खोलती
सुहागन ले करवा सुहागन दे करवा का गीत गाती
बड़े ही अरमानों से पिया के लिए व्रत रखती करवाचौथ का
#अदिति रूसिया
वारासिवनी