*मेरे गांव में*….

0 0
Read Time3 Minute, 17 Second

babulal sharma
अमन चैन खुशहाली बढ़ रही ,
अब तो मेरे गांव में,
हाय हलो गुडनाइट से,
मोबाइल बजते गांव में।

टेढ़ी ,बाँकी टूटी सड़कें
धचके खाती कार  में,
नेता अफसर और डाँक्टर
भी आते कभी कभार में।

पण्चू दादा हुक्का खैंचे,
चिलम चले चौपाल मे,
गप्पेमारी ताश चौकड़ी,
खाँप चले चौपाल में।

रम्बू बकरी भेड़ चराता,
घटते लुटते जंगल में,
मल्ला काका दांव लगाता
कुश्ती मेले दंगल में।

एकलपाइंट ही पनघट बन गया
पानी गया …पताल़ मे,
भाभी काकी पानी भरती,
बहुएँ रहे मलाल… में।

भोले भाले खेती बाड़ी,
रात ठिठुर पाणत करते है,
मजदूरों के टोल़े मे भी
पेट अन्न पेट से भरते है।

चोट चुनाव मे दारु पीते,
लड़ते मनते गांव में,
पर दुखःसुख में साझी रहते,
अब …भी मेरे गांव में।

सरपंचो के बंगले बन गये
अब तो मेरे गांव में,
रामसुखा की वही झोंपड़ी
कुछ शीशम की छाँव में।

कुछ पढ़कर नौकर बन जाते,
अब तो मेरे गांव मे,
शहर में जाकर रचते बसते,
मोह नही फिर गांव में।

अमरी दादी मंदिर जाती,
नित तारो की छांव में,
भोपा बाबा झाड़ा देता ,
हर बीमारी भाव मे।

नित विकास का नारा सुनते
T.V.अर् अखबार से,
चमत्कार की आशा रखते,
थकते नहिं सरकार से।

फटे चीथड़े गुदड़ी ओढ़े,
अब भी नौरंग लाल है,
स्वाँस दमा से पीड़ित वे तो,
असली धरती लाल है।

धनिया अब भी गोबर पाथे,
झुनिया रहती छान मे,
होरी अब भी अगन मांगता,
दें  कैसे …गोदान में।

बीमारी की दवा न होती,
दारू मिलती गांव में,
फटी जूतियाँ चप्पल लटके,
शीत घाम निज पाँव में।

गाय बिचारी दोयम हो गई,
डेयरी खुल गई चाव में,
मांगे ढूंढे छाछ न मिलती ,
,       मिले न घी अब गांव में।

अमन चैन खुशहाली बढ़ रही ,
अब तो मेरे गांव में,
हाय हलो गुडनाइट से,
मोबाइल बजते गांव में।

नाम– बाबू लाल शर्मा 
साहित्यिक उपनाम- बौहरा
जन्म स्थान – सिकन्दरा, दौसा(राज.)
वर्तमान पता- सिकन्दरा, दौसा (राज.)
राज्य- राजस्थान
शिक्षा-M.A, B.ED.
कार्यक्षेत्र- व.अध्यापक,राजकीय सेवा
सामाजिक क्षेत्र- बेटी बचाओ ..बेटी पढाओ अभियान,सामाजिक सुधार
लेखन विधा -कविता, कहानी,उपन्यास,दोहे
सम्मान-शिक्षा एवं साक्षरता के क्षेत्र मे पुरस्कृत
अन्य उपलब्धियाँ- स्वैच्छिक.. बेटी बचाओ.. बेटी पढाओ अभियान
लेखन का उद्देश्य-विद्यार्थी-बेटियों के हितार्थ,हिन्दी सेवा एवं स्वान्तः सुखायः

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुरेंद्र शर्मा : चार लाइना से जनता को हास्य में डुबाने वाले का नाम

Tue Oct 9 , 2018
रश्मिरथी सुरेंद्र शर्मा : चार लाइना से जनता को हास्य में डुबाने वाले का नाम डॉ अर्पण जैन ‘अविचल’ ‘पत्नी जी! मेरो इरादो बिल्कुल ही नेक है तू सैकड़ा में एक है।’ वा बोली- ‘बेवकूफ मन्ना बणाओ बाकी निन्याणबैं कूण-सी हैं या बताओ।’ हरियाणा की नंगल चौधरी ग्राम में २९ […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।