Read Time43 Second
मेरे सफ़र की न जाने कैसी ये शुरुआत हुई,
जीते थे लाख सम्मान मगर ये कैसी मेरी हार हुई.
दाना चुग परिदों की घोसलों के लिए उड़ान हुई,
सपनो के घर में जिन्दगी अब मेरी मेहमान हुई.
मेरे जिए किरदार की तस्वीर अब परछाई हुई,
बूढी काया मेरी अब औरों की मोहताज़ हुई.
शतरंज के रिश्तों में ये कैसी चाल हुई,
थक हार कर लगता है “हर्ष” इस जीवन की अब सांझ हुई.
इस जीवन की अब सांझ हुई…………..
#प्रमोद कुमार “हर्ष”
Post Views:
687