Read Time2 Minute, 4 Second
बेचैन दिल को करार क्यों नहीं आता
मुझसे मिलने मेरा यार क्यों नहीं आता
जब हम मरते है इतना दिलों जान से
उसे भी मुझपर प्यार क्यों नहीं आता
वो देखकर मुझको नजर फेर लेता है
मिलने मेरा दिलदार क्यों नही आता
तसल्ली तो दे जाए मेरे दिल को कोई
ऐसा कोई समझदार क्यों नहीं आता
जता सके जो थोड़ा अपनापन हमसे
जिंदगी में ऐसा हकदार क्यों नहीं आता
टूटकर बिखर जाना पड़ता है यहां यारों
रिश्ते निभाने वफादार क्यों नहीं आता
#किशोर छिपेश्वर ‘सागर’
परिचय : किशोर छिपेश्वर ‘सागर’ का वर्तमान निवास मध्यप्रदेश के बालाघाट में वार्ड क्र.२ भटेरा चौकी (सेंट मेरी स्कूल के पीछे)के पास है। आपकी जन्मतिथि १९ जुलाई १९७८ तथा जन्म स्थान-ग्राम डोंगरमाली पोस्ट भेंडारा तह.वारासिवनी (बालाघाट,म.प्र.) है। शिक्षा-एम.ए.(समाजशास्त्र) तक ली है। सम्प्रति भारतीय स्टेट बैंक से है। लेखन में गीत,गजल,कविता,व्यंग्य और पैरोडी रचते हैं तो गायन में भी रुचि है।कई पत्र-पत्रिकाओं में आपकी रचनाएं प्रकाशित होती हैं। आपको शीर्षक समिति ने सर्वश्रेठ रचनाकार का सम्मान दिया है। साहित्यिक गतिविधि के अन्तर्गत काव्यगोष्ठी और छोटे मंचों पर काव्य पाठ करते हैं। समाज व देश हित में कार्य करना,सामाजिक उत्थान,देश का विकास,रचनात्मक कार्यों से कुरीतियों को मिटाना,राष्ट्रीयता-भाईचारे की भावना को बढ़ाना ही आपका उद्देश्य है।
Post Views:
359