परिचय : ऋषभ तोमर(राधे) मध्यप्रदेश के शहर अम्बाह (जिला मुरैना) में रहते हैंl इनकी आयु २० वर्ष है,और लिखने का शौक रखते हैंl
Read Time1 Minute, 51 Second
तुम्हारी याद जो आई तो मैं पैगाम लिखता हूँ
मिटाकर के हथेली से पुनः तेरा नाम लिखता हूँ
सदा खोया रहा तुम में चैन से सो नही पाया
जो आई याद तेरी तो सनम मैं रो नहीं पाया
वजह बस एक ही तो थी तुम्हारी आबरू की जाँ
तभी तेरे नाम के आगे सदा गुमनाम लिखता हूँ
मिटाकर के हथेली से पुनः तेरा नाम लिखता हूँ
सलामत तुम रहो साथी दुआये रोज देता हूँ
अकेले में तुम्हें प्यारी सदाये रोज देता हूँ
भले तुम न लिखो मुझको ओ बालेकुम मेरी जाना
मगर खत में तुम्हे मैं तो सदा सलाम लिखता हूँ
मिटाकर के हथेली से पुनः तेरा नाम लिखता हूँ
मेरे कुछ दोस्त कहते है बताओ रिश्ता क्या तेरा
कोई रिश्ता भी है उससे या है पल भर का इक डेरा
तभी देने निशानी मैं मोहबत की सनम सुनलो
तुम्हारे नाम के पीछे मैं अपना नाम लिखता हूँ
मिटाकर के हथेली से पुनः तेरा नाम लिखता हूँ
मुझे चाहत में तेरी तो यहाँ नाकाम होना है
भरी महफ़िल जो झलके वही इक जाम होना है
तभी तो आज मैं खुलकर यहाँ एलान करता हूँ
तेरे आने से ही आयेगा जाँ आराम लिखता हूँ
मिटाकर के हथेली से पुनः तेरा नाम लिखता हूँ
#ऋषभ तोमर(राधे)