वर्ष 2025 ने मज़बूत किया हिन्दी आन्दोलन

0 0
Read Time22 Minute, 14 Second

नव संकल्पों के साथ वर्ष 2026 में चलाएँगे जन आंदोलन

हिन्दी से काम | हिन्दी से सम्मान | हिन्दी से रोज़गार, यही ध्येय हमारे

हिन्दी भारत का अभिमान बने, और वैश्विक पहचान बने, के साथ-साथ ‘हिन्दी तन-मन, हिन्दी जीवन’ के संकल्प के साथ वर्ष 2025 की यात्रा आरम्भ की थी। प्रत्येक वर्ष देश के सर्वाधिक सक्रिय हिन्दी सेवी ‘मातृभाषा उन्नयन संस्थान’ ने अपनी उपस्थिति और आयोजनों, गतिविधियों के कारण हिन्दी के सम्मान में अभिवृद्धि करते हुए विस्तार में महनीय भूमिका निभाई है।
आगामी वर्ष में हमारा ध्येय ‘हिन्दी से काम | हिन्दी से सम्मान | हिन्दी से रोज़गार’ रहेगा।
यूँ तो हमने अपने कीर्तिशेष संरक्षकद्वय डॉ. वेदप्रताप वैदिक जी व अहद प्रकाश जी के दिव्यशीष व वर्तमान संरक्षक राजकुमार कुम्भज जी के आशीष से वर्ष में लगभग 200 दिन से अधिक आयोजन किए व पूरे 365 दिन हिन्दी के विस्तार की गतिविधियों का संचालन पूरे देशभर में किया है।
जन संवाद, हिन्दी सभा, विश्वविद्यालय, महाविद्यालय एवं विद्यालय में निरंतर हिन्दी के प्रति जागरुकता अभियान चलाए गए। विश्व पुस्तक मेला 2025 में सहभागिता कर पुस्तक क्रांति को बल दिया।
नियमित संपर्क और कार्यक्षेत्र विस्तार की दृष्टि से मातृभाषा उन्नयन संस्थान व प्रकल्प हिन्दीग्राम, मातृभाषा डॉट कॉम, संस्मय प्रकाशन, साहित्य ग्राम, हिन्दी आन्दोलन, ख़बर हलचल न्यूज़, सेवा सर्वोपरि, अध्यात्म ग्राम इत्यादि द्वारा निरंतरता अपनाते हुए कार्य किया।
कार्यक्रमों की वृहद् शृंखला में वर्ष 2025 की गतिविधियों एवं आयोजनों का ब्यौरा निम्नानुसार है-

जनवरी 2025

● 5 जनवरी- इन्दौर में मानव सेवार्थ कार्य करने वाली श्री बालाजी वेलफेयर सोसायटी को मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा सम्मानित किया गया।
● 10 जनवरी- विश्व हिन्दी दिवस निमित्त के.के. विज्ञान महाविद्यालय, इन्दौर में काव्य उत्सव आयोजित।
● 14 जनवरी – संस्थान ने ‘अध्यात्म ग्राम्’ आरम्भ किया।
● 16 जनवरी- सुप्रसिद्ध गायक एवं पद्मश्री कैलाश खैर का मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा अभिनंदन किया गया।
● 22 जनवरी- हिन्दीगौरव कीर्तिशेष कृष्ण कुमार अष्ठाना जी की श्रद्धांजलि सभा में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा सहभाग।
● 29 जनवरी- इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. राकेश सिंघई जी का मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा अभिनंदन किया गया।

फ़रवरी 2025

● 1 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में सहभाग कर लेखक सुनील कुमार ‘नील’ की पुस्तक ‘इक चेहरा ख़्याल में’ की मुँह दिखाई।
● 1 फ़रवरी- विश्व पुस्तक मेला 2025 में संस्मय प्रकाशन के स्टॉल पर ‘साहित्य ग्राम्’ के फ़रवरी अंक का लोकार्पण।
● 2 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में सहभाग कर लेखिका सोमी खेमसरा की किताब ‘स्याही’ की मुँह दिखाई।
● 3 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में लेखिका सीता गुप्ता की किताब ‘रंग ज़िन्दगी के’ की मुँह दिखाई।
● 4 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में सहभाग कर लेखिका सुषमा व्यास ‘राजनिधि’ की किताब ‘तीसरे क़दम की आहट’ की मुँह दिखाई।
● 5 फ़रवरी- विश्व पुस्तक मेले में साहित्यकारों को साहित्यग्राम द्वारा ‘साहित्य सारथी सम्मान’ से सम्मानित किया गया।
● 6 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में सहभाग कर डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ की किताब ‘काव्य पथ’ के द्वितीय संस्करण का लोकार्पण।
● 7 फ़रवरी- विश्व पुस्तक मेले में पद्मभूषण डॉ. रामबहादुर रॉय जी अभिनंदन किया।
● 8 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में ऑस्ट्रेलिया के प्रवासी साहित्याकर युगल डॉ. भावना कुँअर एवं प्रगीत कुँअर का साझा ग़ज़ल संग्रह ‘मिलकर ग़ज़ल हो जाएँगे’, राधा गौरांग जी का उपन्यास ‘नारायणी’ एवं डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ की बाल कविताओं की किताब ‘मनय’ का लोकार्पण एवं भावना शर्मा की पुस्तक ‘बुनकारी’ के आवरण का लोकार्पण।
● 9 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में डॉ. सुनीता फड़नीस की किताब ‘गुल्लक’ व डॉ. संजू शर्मा की किताब ‘आधुनिक काव्य सरिता’ का लोकार्पण।
● 10 फ़रवरी- भारत मण्डपम, नई दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेला 2025 में इंग्लिश न्यूज़ द्वारा संस्मय प्रकाशन के 11 लेखकों को सम्मानित किया गया।
● 12 फ़रवरी- मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संरक्षक राजकुमार कुम्भज जी का जन्मदिन मनाया।
● 23 फ़रवरी- लेखक सुनील कुमार ‘नील’ की पुस्तक का लोकार्पण इंदौर में किया गया।

मार्च 2025

● 3 मार्च- साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन व मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने मिलकर सनावद (निमाड़) में कवि सम्मेलन आयोजित किया।
● 5 मार्च- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा औरैया की कवयित्री इति शिवहरे को भाषा सारथी सम्मान से सम्मानित किया।
● 9 मार्च- वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़एक्सीलेंस, इंग्लैंड द्वारा इन्दौर में आयोजित समारोह में संस्मय प्रकाशन को सम्मानित किया।
● 11 मार्च- अध्यात्म ग्राम् द्वारा इंदौर में निःशुल्क हनुमान चालीसा वितरण की गई।
● 22 मार्च- हिन्दी गौरव अलंकरण समारोह 2025 का आयोजन इन्दौर में किया गया।
● 31 मार्च- इंदौर के लोकप्रिय सांसद शंकर लालवानी का अभिनंदन किया।

अप्रैल 2025

● 5 अप्रैल- मातृभाषा उन्नयन संस्थान की साधारण सभा एवं त्रिवार्षिक चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
● 9 अप्रैल- डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ की पुस्तक हिन्दीयोद्धा: डॉ. वेदप्रताप वैदिक’ का लोकार्पण इन्दौर में सम्पन्न।
● 19 अप्रैल- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा इन्दौर में फ़िल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा के साथ ‘चाय पर चर्चा’ का आयोजन किया गया।
● 19 अप्रैल- इन्दौर में फ़िल्म अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा के करकमलों से साहित्य ग्राम का अप्रैल 2025 का अंक लोकार्पित हुआ।
● 26 अप्रैल- इन्दौर में दैनिक पत्रिका द्वारा संचालित ‘अमृतम् जलम्’ अभियान में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा सहभाग किया।
● भेंट एवं जनसंपर्क

मई 2025

● 1 मई- इंदौर प्रेस क्लब को साहित्य ग्राम् का मई अंक भेंट किया।
● 20 मई- बुद्ध पूर्णिमा निमित्त काव्य लेखन प्रतियोगिता आयोजित।
● 7 मई- ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा इन्दौर में चॉकलेट वितरण किया गया।
● 20 मई- मध्यप्रदेश सरकार में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इंदौर प्रेस क्लब में साहित्य ग्राम् का मई 2025 के अंक लोकार्पित किया।
● 21 मई- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा ‘घर-घर पुस्तकालय अभियान’ प्रारम्भ किया एवं इस अभियान की राष्ट्रीय संयोजिका सुश्री भावना शर्मा को नियुक्त किया गया।
● 28 मई – मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ़ एक्सीलेंस द्वारा ICON 2025 सम्मान दिया गया।
● 29 मई- पद्मश्री जगदीश जोशीला का पदमश्री ग्रहण करने के बाद प्रथम बार इन्दौर आगमन पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा स्वागत, अभिनंदन किया।

जून 2025

● 5 जून- विश्व पर्यावरण दिवस पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा पर्यावरण जागरुकता विषयक पोस्टर का लोकार्पण किया गया।
● 11 जून- निमाड़ के गाँव गोराडिया में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हस्ताक्षर बदलो अभियान संचालित किया गया, जिसके संयोजक पारस बिरला रहे।
● 12 जून- राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के प्रधानमंत्री हेमचंद्र वैद्य जी का मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा अभिनंदन किया गया।
● 15 जून- मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राजस्थान इकाई द्वारा ऋषभदेव, राजस्थान में पुस्तकालय अभियान से जुड़े साथियों का सम्मान किया गया।
● 21 जून- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा इन्दौर में साहित्यकार सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
● 22 जून- मातृभाषा उन्नयन संस्थान के संरक्षक अहद प्रकाश जी की स्मृति में भोपाल में संस्थान द्वारा ‘अनहद अहद’ का आयोजन कर उनकी स्मृति में बाल साहित्य एवं ग़ज़लकार दो पुरस्कार प्रदान किए गए।

जुलाई 2025

● 1 जुलाई- काव्य कुँअर एवं काव्य दीप सम्मान समारोह का आयोजन विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन में किया गया।
● 2 जुलाई- इंदौर के सुप्रसिद्ध आशु कवि प्रदीप नवीन को सम्मानित किया।
● 12 जुलाई- इंदौर के सुप्रसिद्ध अधिवक्ता अभिनव धनोतकर से भेंट कर अभिनन्दन किया।
● 12 जुलाई- इंदौर में जैन संत राजेश मुनि जी से भेंट कर साहित्य ग्राम् दिया।

अगस्त 2025

● 5 अगस्त- मातृभाषा उन्नयन संस्थान व अध्यात्म ग्राम् द्वारा इंदौर में निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण किया।
● 12 अगस्त- सनावद की टॉपर टेम्पल कोचिंग में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हस्ताक्षर बदलो अभियान चलाया।
●भेंट एवं जनसमर्थन अभियान

सितम्बर 2025

● 1 सितम्बर- इन्दौर में वीर भद्रशाल समूह के गणेश पाण्डाल में हिन्दी पूजन।
● 1 सितम्बर- दिल्ली में हिन्दी पूजन एवं काव्य गोष्ठी के साथ भंडारा आयोजित।
● 5 सितम्बर- शिक्षक दिवस पर मातृभाषा उन्नयन संस्थान की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा बिलासपुर में काव्य गोष्ठी आयोजित की गई।
● 12 सितम्बर- हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में इंदौर में लघुकथा मन्थन 2025 आयोजित।
● 15 सितम्बर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा इंदौर प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया।
● 18 सितम्बर- हिन्दी माह में संस्थान के मुखपत्र ‘मासिक साहित्य ग्राम’ के सितम्बर अंक का लोकार्पण।

● 19 सितम्बर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान की दिल्ली इकाई द्वारा विद्यारत्न सम्मान एवं भाषा सारथी सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
● 21 सितम्बर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा ‘कविताई’ का आयोजन इंदौर में किया गया।
● 29 सितम्बर- पद्मश्री रामदरश मिश्र जी को दिल्ली में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
● 30 सितम्बर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा आयोजित ‘हिन्दी महोत्सव 2025’ का समापन सम्पन्न।

अक्टूबर 2025

● 3 अक्टूबर- डॉ. चित्रा मुद्गल जी को दिल्ली में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा जीवन गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
● 12 अक्टूबर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा ‘कविताई’ का आयोजन इंदौर में किया गया।
● 27 अक्टूबर- इन्दौर में कवयित्री श्रद्धा शौर्य का अभिनंदन किया।
● 27 अक्टूबर- इन्दौर में महाविद्यालय विकास परिषद के नवनियुक्त निदेशक डॉ. सचिन शर्मा जी का अभिनंदन किया।
● 29 अक्टूबर- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर साहित्य ग्राम् भेंट किया।
● 29 अक्टूबर- मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल जी से मातृभाषा उन्नयन संस्थान के प्रतिनिधि मण्डल ने भेंट कर साहित्य ग्राम् दिया।

नवम्बर 2025

● 7 नवम्बर- सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रामदरश मिश्र जी के निधन उपरांत इन्दौर में ‘शब्दांजली’ आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
● 9 नवम्बर- दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया में संस्मय सम्मान 2025 का आयोजन किया गया।
● 16 नवम्बर- मातृभाषा डॉट कॉम के 9 वर्ष पूर्ण होने पर इंदौर में ‘ध्येय यात्रा’ व ‘कविताई’ का आयोजन किया गया।
● 26 नवम्बर- इंदौर में मातृभाषा द्वारा संविधान दिवस मनाया गया।

दिसम्बर 2025

● 10 दिसम्बर- इन्दौर में यातायात जागरुता अभियान के अंतर्गत मातृभाषा उन्नयन संस्थान व ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा छात्र संवाद आयोजित किया गया।
● 16 दिसम्बर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा संचालित ‘घर-घर पुस्तकालय अभियान’ को वर्ल्ड बुक ऑफ़ एक्सीलेन्स, इंग्लैंड द्वारा विश्व कीर्तिमान में दर्ज कर यह ख़िताब भारत मण्डपम नई दिल्ली में आयोजित समारोह में प्रदान किया गया।
● 18-19, 20 दिसम्बर- मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा इन्दौर के माता जीजाबाई शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘हिंदी से कमाई के द्वार’ विषयक तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया।
● 28 दिसम्बर- ख़बर हलचल न्यूज़ द्वारा इन्दौर में नेशनल ब्रिलियन्स अवॉर्ड 2025 का आयोजन किया।

यह जानना भी आवश्यक है-
● वर्तमान में 35 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा बदलवाए जा चुके हैं।
● नियमितता के डेढ़ वर्ष लगभग 50000 पाठकों तक पहुँचाया ‘साहित्य ग्राम’।
● एक वर्ष में 1000 से ज़्यादा नए रचनाकार मातृभाषा डॉट कॉम से जोड़े।
● जन समर्थन अभियान के अंतर्गत 200 से अधिक प्रबुद्धजनों से भेंट कर उन्हें हिन्दी आंदोलन में सहभागी बनाया।
● लगभग 5000 से अधिक ख़बरों में संस्थान व प्रकल्प हुए शामिल।
● वर्षभर में 50 से अधिक अलग-अलग शहरों में आयोजन।
● वर्षभर में 100 से अधिक साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
● संस्थान के नाम दो विश्व कीर्तिमान दर्ज हुए।

‘हस्ताक्षर बदलो अभियान’ एवं अन्य गतिविधियों के माध्यम से लाखों हिंदीप्रेमियों के बीच संस्थान पहुँच रहा है।
कैलेण्डर के पन्नों के पलटने के साथ ही नए संकल्पों के साथ हिन्दी आन्दोलन सक्रिय रहेगा। निकट भविष्य में देश की साहित्यिक एवं सामाजिक संस्थाओं को हिन्दी आंदोलन से जोड़कर उन्हें डिजिटलाइज़ किया जाएगा। व्याख्यान शृंखला, हिन्दी सभा और पुस्तक ग्राम के माध्यम से पाठकों और हिन्दीप्रेमियों की संख्या में अभिवृद्धि की तैयारी है। वर्ष 2026 में संस्थान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी हिन्दी आंदोलन का विस्तार करेगा।
इसी के साथ, संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष नितेश गुप्ता, सचिव भावना शर्मा, कोषाध्यक्ष शिखा जैन, सह सचिव सपन जैन काकड़ीवाला, कार्यकारिणी सदस्य डॉ. नीना जोशी, गणतंत्र ओजस्वी, श्रीमती प्रेम मंगल एवं मणिमाला शर्मा, अनुपमा समाधिया के साथ-साथ प्रादेशिक कार्यकारणी में अमित मौलिक, श्रीमनन्नारायण चारी विराट, नरेंद्र पाल जैन, रश्मिलता मिश्रा, ताराचंद ठाकुर, नसरीन अली निधि, मुकेश तांतेड़ सहित संस्थान के सभी सदस्य, हज़ारों हिन्दीयोद्धा, लाखों हिन्दीप्रेमी की कर्मठता और अतुलनीय श्रम का सुफल है हिन्दी आन्दोलन की सफलता।

हम सभी हिन्दी माँ के सेवक पुत्र-पुत्रियाँ मिलकर वर्ष 2026 में भी नए संकल्पों के साथ हिन्दी को राष्ट्रभाषा का मुकुट पहनाने के लिए कार्य करें, यही आशा है।

जय हिन्दी-जय भारत

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
राष्ट्रीय अध्यक्ष, मातृभाषा उन्नयन संस्थान, भारत

मातृभाषा #मातृभाषाउन्नयनसंस्थान #drarpanjainoffice #निमाड़ीग्राम #संस्मय #हिन्दीग्राम #मातृभाषा #हिन्दीआन्दोलन #2025trends #hindi #वर्ष2025 #2025

matruadmin

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।