यूं नहीं आती हैं फसलें खेत की मिट्टी से प्रिये, ये पसीना बूंद बनकर बीज के कानों में कहता, आना है कुछ ही समय में तुमको धरा की पीठ पर, तृप्त करना है मनुज की हर कामना तुमको। देह झांकती हो भले इस जीर्ण चिर से, पर मुझे चिंता तुम्हारी […]
tripathi
मंद-मंद मुस्काती बेटी, जीवन का सार सबल बेटी.. गंगा-जमुना-सी निर्मल धार,. झरने-सी,कलकल बेटी। नव आशा का उज्ज्वल दर्पण, पलती-पढ़ती बन होनहार. प्रकृति का उन्मत्त श्रंगार, मुस्कानों का उद्गम स्थल.. जीवन का सार सबल बेटी, मंद-मंद मुस्काती बेटी। बेटे की आस रहा करती, बेटी फसलों-सी लहलहाती.. अपने कर्तव्यों की सीमा पर, […]