टूट गई है मेरी हिम्मत, पस्त हो गया हौंसला। कितनी मुश्किल से जोड़कर, बुना था एक घोंसला। ख्वाब का ताना-बाना बुनकर, खड़ा किया एक आशियाना। जिंदगी के इम्तिहान ने, कर दिया चकनाचूर लेकिन, मैं भी लाचार और बेबस नहीं। कर लो चाहे जितना भी मजबूर, मैं गिरूंगा उठूंगा,फिर सम्भलूंगा। जोड़ […]