कृष्ण कुमार अष्ठाना: कर्त्तव्यवेदी के मूक साधक

0 0
Read Time7 Minute, 13 Second

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

सहजता, सादगी और सरलता से जीवन यापन करने वाले, साहित्य, पत्रकारिता, समाजसेवा, संघनिष्ठा और समानुपात में राष्ट्रजागरण जैसे कार्यों से न केवल इन्दौर बल्कि समग्र मालवा और मध्यप्रदेश को गर्वित करने वाले स्वयंसेवक का नाम कृष्ण कुमार अष्ठाना है।

आप भारत के प्रथम बाल साहित्य सृजन पीठ, मध्यप्रदेश के निदेशक रहे हैं। अष्ठाना जी का जन्म स्वर्गीय श्री लक्ष्मीनारायण अष्ठाना के घर ग्राम ऊंटगिर, तहसील खैरागढ़, जिला आगरा (उत्तरप्रदेश) में 15 मई 1940 में हुआ। इतिहास व राजनीति विज्ञान में आपने एम.ए. तथा बी.एड. सहित साहित्य रत्न तक अध्ययन किया। इसी के साथ, शिक्षक, व्याख्याता एवं प्राचार्य के रूप में 16 वर्ष तक आपने सेवाएँ प्रदान कीं।

वर्ष 1973 में पत्रकारिता में प्रवेश कर दैनिक स्वदेश में 12 वर्ष तक बतौर प्रबंध सम्पादक व सम्पादक के रूप में कार्य किया।
स्वदेश की पत्रकारिता के दौरान देश में आपातकाल लग गया, उसी दौरान स्वदेश पर तात्कालीन सरकार ने प्रतिबन्ध लगा दिया तथा सम्पादक और प्रबंध सम्पादक को पूरे आपातकाल के दौरान जेल भी भेज दिया गया था। श्री अष्ठाना जी उस समय स्वदेश के संपादक थे। वर्ष 1981 से वर्ष 1983 इन्दौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष रहे।

इसी के साथ, आपने अनेक सामयिक पत्रिकाओं का सम्पादन भी किया। इसके बाद तीन दशक से ‘देवपुत्र’ बाल मासिक में सम्पादक पद का दायित्व निभाते हुए ‘भारतीय बाल साहित्य शोध संस्थान’ की स्थापना की।
श्री अष्ठाना मध्यप्रदेश समाचार पत्र संघ भोपाल के उपाध्यक्ष एवं इंदौर समाचार पत्र संघ के सचिव भी रहे। अ.भा. समाचार पत्र सम्पादक सम्मेलन (ए.आई.एन.ई.सी.) तथा इण्डियन एण्ड ईस्टर्न न्यूज़ पेपर्स सोसायटी (आई.ई.एन.एस.) के भी आप सदस्य रहे हैं। वर्तमान में श्री मध्यभारत हिन्दी साहित्य समिति के उप सभापति भी हैं।

स्मृति, समिधा, एक और नन्दीदीप, नव दधीचि-गुरु तेग बहादुर सहित अब तक 5 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। श्री अष्ठाना उ.प्र. हिन्दी संस्थान के बाल साहित्य पर दिए जाने वाले पुरस्कार की चयन समिति में भी रहे। आकाशवाणी से भी आपकी चर्चाओं तथा आलेखों का प्रसारण होता रहा है।

अब तक आपको विभिन्न राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा सम्मानित किया जा चुका है, जिनमें 1997 में मध्यभारत हिन्दी साहित्य सभा, ग्वालियर द्वारा सम्मान 1997 में ही ‘नागरी बाल साहित्य सम्मान’ बलिया (उ.प्र.), 1998 का ‘मालवा शिक्षा सम्मान’, इन्दौर, बाल वाटिका पत्रिका भीलवाड़ा (राजस्थान) द्वारा सम्मान, वर्ष 2000 में बाल साहित्य, संस्कृति कला विकास संस्थान, बस्ती द्वारा ‘सम्पादक रत्न सम्मान’, 2001 में भारतीय बाल कल्याण संस्थान, कानपुर द्वारा बनारस एवं हरिद्वार में सम्मान, 2002 में अ. भा. नवोदित साहित्यकार परिषद्, लखनऊ द्वारा सारस्वत सम्मान, 2002 में हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग द्वारा सम्मेलन सम्मान, मध्य भारत हिन्दी साहित्य सभा का शताब्दी वर्ष का बाल साहित्य सम्मान, 2003 में ‘मनीषिका’ संस्था कोलकाता द्वारा बाल साहित्य सम्मान, 2008 में प्रतिष्ठित मीरा सम्मान, इलाहाबाद, राष्ट्रीय बाल साहित्य सम्मान, अकोला (चित्तौड़गढ़), 2012 में उत्तराखण्ड बाल साहित्य संस्थान अलमोड़ा द्वारा सम्मान, 2012 में श्री तिवारी स्मृति सारस्वत सम्मान (11 हज़ार नगदी राशि के साथ) से सम्मानित, विक्रमशिला विद्यापीठ, भागलपुर द्वारा विद्यावाचस्पति, देवी श्री अहिल्या नगर गौरव पुरस्कार, वर्ष 2022 में मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी गौरव अलंकरण सहित अन्य कई पुरस्कार एवं सम्मान श्री अष्ठाना को प्राप्त हुए हैं।

कर्मण्य स्वयंसेवक, अद्वितीय व्यक्तित्व के धनी कृष्ण कुमार अष्ठाना राम जन्मभूमि आन्दोलन में भी सक्रियता के साथ जुटे रहे। सरलमना व्यक्ति श्री अष्ठाना ने मंगलवार 14 जनवरी 2025 को उत्तरायण, मकर संक्रांति के दिन इंदौर में अन्तिम श्वास देह को विदाई दे दी।
श्री अष्ठाना जीवन के अंतिम समय तक साहित्य, संघ और पत्रकारिता में सक्रिय रहे। विगत दिनों इन्दौर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा आयोजित स्वर शतकम घोष के आयोजन में भी श्री अष्ठाना मीडिया दीर्घा से पृथक स्वयंसेवकों के बीच मौजूद थे। ऐसे सहज स्वयंसेवक का अनायास चले जाना, लोक सांस्कृतिक एवं इन्दौर के साहित्यिक, पत्रकारिता जगत् में एक गहरा आघात और खालीपन दे गया।

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’
पत्रकार एवं लेखक

संपर्क: 9893877455 | 9406653005
ईमेल: drarpanjainavichal@gmail.com
वेबसाइट:www.arpanjain.com
[ लेखक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं तथा देश में हिन्दी भाषा के प्रचार हेतु हस्ताक्षर बदलो अभियान, भाषा समन्वय आदि का संचालन कर रहे हैं]

matruadmin

Next Post

रमेशचन्द्र शर्मा को सरस्वती शिशु मंदिर में किया सम्मानित

Tue Jan 14 , 2025
इंदौर। वरिष्ठ साहित्यकार रमेशचन्द्र शर्मा को सरस्वती शिशु मंदिर, धार में आयोजित भव्य आयोजन में शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया। यह आयोजन शिशु मंदिर के पूर्व छात्रों, आचार्य एवं दीदी के मिलन समारोह के रूप में आयोजित किया गया। इसमें 1972 से 2020 तक के छात्र एवं आचार्य शामिल हुए। […]

पसंदीदा साहित्य

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।