योग उपवास के बाद अब पुशअप….!!

0 0
Read Time6 Minute, 11 Second
tarkesh ojha
tarkesh ojha

वातानुकूलित कमरों में बैठ कर चिंतन – मनन करने वाले खाए – पीए और अघाए
नेता के लिए लोगों की मुश्किलों को समझ पाना वैसा ही है मानो शीतल
वादियों के आगोश में रहने वाला कोई शख्स तपते रेगिस्तान की फिक्र करे।
ट्रेनों में आपात कोटे के आरक्षण के लिए रिक्यूजिशन भेजने वाले वीआइपी उन
यात्रियों की परेशानी भला क्या समझेंगे जिनका  महीनों पहले  आरक्षण कराने
के बावजूद सीट  कंफर्म नही हो पाता और बेचारे नारकीय परिस्थितियों में
सफल करने को मजबूर होते हैं। परिवार के चार सदस्य यात्रा कर रहे होते हैं
लेकिन  भारी मगजमारी के बावजूद सीट दो का ही कंफर्म हो पाता है।  बेशक
उपवास, सत्याग्रह और अनशन जैसे अहिंसक आंदोलनों ने अंग्रेज हुकूमत की
चूलें हिला दी थी। लेकिन आज के दौर के राजनेताओं का यह ड्रामा लोगों में
कोफ्त पैदा करता है। पहले से हैरान – परेशान जनता को यह जख्मों पर  नमक
छिड़कने जैसा प्रतीत होता है। क्योंकि सब को पता है कि अपने साथ पेंट्री
कार का काफिला लेकर चलने वाले राजनेताओं की उपवास की राजनीति भी जनहित
में नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से स्वहित में है। मुझे लगता है कि उपवास
की राजनीति के तीसमार खां यदि इसके बजाय रोज कम से कम पांच साधारण लोगों
से मिलने और उनकी तकलीफों को जानने का प्रयास करें तो यह स्वयं उनके हित
में भी होगा। क्योंकि इससे उन्हें जनता की नब्ज समझने में सहुलियत होगी।
समस्याओं के मकड़ जाल में उलझे लोगों को योग और पुशअप से स्वयं को फिट
रखने की सलाह मुझे अजीब लगती है। क्योंकि मेरा मानना है कि जिस तरह भूखा
व्यक्ति खाने की कल्पना करके अपनी क्षुधा शांत नहीं कर सकता, उसी तरह
अभाव की जिंदगी झेल रहे लोगों की प्राथमिकता अपनी विकट समस्याओं का
निस्तारण है न कि फिटनेस। बाहर से सामान्य नजर आने वाले लोग भी किस कदर
पारिवारिक – आर्थिक समस्याओं में बुरी तरह से उलझे हैं इसका अहसास मुझे
आज एक नाई से हजामत बनाते वक्त हुआ। आपात स्थिति में मुझे शहर के
बीचोंबीच स्थित सैलून में हजामत के लिए जाना पड़ा। पहली बातचीत में  मुझे
लगा कि इस नाई की आमदनी अच्छी – खासी होगी। लेकिन जैसे ही उसे मेरे
कलमकार होने की जानकारी हुई उसने मुझे किसी प्राइवेट नौकरी दिला देने की
अपील की। उसकी बातें मुझे अजीब लगी। क्योंकि प्राइवेट नौकरी से परेशान
होकर स्व रोजगार ढूंढने की आस रखने वाले तो मैने बहुत देखे थे। लेकिन यह
तो अपना खुद का काम धंधा छोड़ कोई भी नौकरी करने को तैयार बैठा है। उसे
समझाने की मेरा तमाम कोशिशें बेकार हुई। अपनी परेशानी बताता हुए उसने कहा
कि ज्यादातर लोग अब फैशनेबल हो चुके हैं और घर पर ही हमाजत बनाने के तमाम
उपकरण मौजूद है। लिहाजा उसके सेलून पर हजामत बनाने कम लोग ही आते हैं।
इसका बुरा असर उसके काम – धंधे पर पड़ा है। तिस पर उसकी पारिवारिक
जिम्मेदारियां चरम पर है। बेटी पढ़ रही है। बेटा गरीबी के बावजूद पढ़ाई
में अच्छा है। उसके शिक्षकों ने भी उसे सलाह दी है कि यदि उसे विज्ञान
विषय में उच्च शिक्षा दिलाई जाए तो परिणाम अच्छा हो सकता है। हालांकि तंग
माली हालत के मद्देनजर उसने बेटे को कई बार किसी ऐसे संकाय से आगे की
पढ़ाई करने को कहा जिसका खर्च वह आसानी से वहन कर सके। लेकिन बेटे ने
जिद पकड़ ली है कि वह उच्च शिक्षा हासिल करेगा तो विज्ञान विषय में।
वर्ना पढ़ाई छोड़ कर किसी छोटे – मोटे काम – धंधे से जुड़ जाएगा। बेटे की
इस जिद ने उसे विचित्र धर्मसंकट में डाल रखा है ।  इसलिए वह अब अपने
पुश्तैनी धंधे से छुटकारा चाहता है। उसे तत्काल कोई नौकरी चाहिए। जिससे
उसे निश्चित मासिक आमदनी की गारंटी मिल सके। उसकी समस्या सुन मैं सोच में
पड़ गया । सोचने लगा मैं क्या  इसे पुशअप कर अपना वीडियो सोशल मीडिया में
शेयर करने की सलाह दे सकता हूं। यदि ऐसा करुं तो इसकी प्रतिक्रिया क्या
होगी। देश में लाखों  लोग इस प्रकार क ी समस्याओं से परेशान होंगे। क्या
हमारे  राजनेताओं को इसका  अंदाजा भी है। क्या वे ऐसे हैरान – परेशान
लोगों की कोई मदद  करेंगे…  उनकी ऐसी कोई सदिच्छा है भी….

 #तारकेश कुमार ओझा

लेखक पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में रहते हैं और वरिष्ठ पत्रकार हैं | तारकेश कुमार ओझा का निवास  भगवानपुर(खड़गपुर,जिला पश्चिम मेदिनीपुर) में है |

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

इक चांद अकेला है ..........

Sat Jun 2 , 2018
एक चाँद अकेला है, बादल ने घेरा है, रात की बात  चली अभी दूर सबेरा है, सुंदरता पर पहरा, लोभी का डेरा है, बंदिश इतनी फिर भी चांदनी बिखेरा है । एक चाँद अकेला है, बादल ने घेरा है, नीरव  रजनी सोचे प्रियतम से बात करे चकोर देख चहके, प्रियतम […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।