Read Time1 Minute, 36 Second
पेट की ज्वाला उसकी मजबूरी है,
जीने की तृष्णा ने उसे यूं आसक्त कर रखा है
कि वह जीने के लिए रोज मर रही है,
मरने को हर दिन संवर रही है।
खुद को जिंदा रखने को,
वह भोग बन गई है।
अरमानों का रंग चढ़ाने को,
मुर्दों-सी तन गई है।
अपनी आहुति देकर,
सहस्र कलियों को बचा रही है।
स्वयं कीचड़ में दबकर,
वह अनेक पुष्प कमल खिला रही है।
उसकी तो सौ परेशानियां हैं,
वहशी काम के कीड़ों से।
अंग-अंग पर नोचे जाने की,
तन पर जाने कई निशानियां हैं।
पर इस जमाने का,
दस्तूर तो देखिए साहब
यहां मजलूमों के ही घर जलाए जाते हैं।
‘वैश्या’ कहते हैं उस गरीब को,
और अपनी हवस की लपटों से
वे चांदनी पर ग्रहण लगाए जाते हैं॥
# मुकेश सिंह
परिचय: अपनी पसंद को लेखनी बनाने वाले मुकेश सिंह असम के सिलापथार में बसे हुए हैंl आपका जन्म १९८८ में हुआ हैl
शिक्षा स्नातक(राजनीति विज्ञान) है और अब तक विभिन्न राष्ट्रीय-प्रादेशिक पत्र-पत्रिकाओं में अस्सी से अधिक कविताएं व अनेक लेख प्रकाशित हुए हैंl तीन ई-बुक्स भी प्रकाशित हुई हैं। आप अलग-अलग मुद्दों पर कलम चलाते रहते हैंl
Post Views:
340