सोशल मीडिया: हज़ारों की फ्रेंड लिस्ट और अकेलापन

4 0
Read Time4 Minute, 38 Second


कुछ वक़्त पहले मै रायपुर से भोपाल आ रही थी तो ट्रेन में साथ की सीट पर बैठे लोग अपने अपने फ़ोन या लैपटॉप पे व्यस्त थे। में भी कुछ पढ़ने में व्यस्त थी क्योकि पेपर नज़दीक थे। सफर के कुछ पांच से छह घंटे ऐसे ही बीते। तभी अचानक एक सज्जन मोबाइल का एक मैसेज देखकर परेशान होने लगे। ये देखकर एक सज्जन ने पूछा कि अचानक क्या परेशानी हो गई ?तब उन्होंने बताया कि उनका बीस साल के बेटे को अस्पताल में एडमिट किया है क्योकि वह कई दिनों से डिप्रेशन में है। उन्होंने आगे बताया कि वो हमेशा सोशल मीडिया से जुड़ा रहता था,उसके फेस बुक में भी हज़ार से ज़्यादा दोस्त हैं पर समझ नहीं आ रहा कि फिर भी वो डिप्रेशन में कैसे हो सकता है?यह सब सुनकर वहां पर चर्चा का ऐसा दौर शुरू हुआ मानो विश्व के सभी ज्ञानी लोग वही बैठे हैं और प्रत्येक के श्रीमुख से ज्ञान कि अविरल धारा बह रही है। किसी का कहना था कि आजकल कि दोस्ती में वो पुराने ज़माने की दोस्ती जैसी बात नहीं है तो कोई कह रहा था कि आज कल कोई एक दूसरे से  बात नहीं करता,सब बस फ़ोन पर ही लगे रहते है। इतना सुनते ही मुझे हसी आ गई और मैं बरबस ही बोल पड़ी कि थोड़ी देर पहले तक हम सब भी यही कर रहे    थे। कुछ देर इस बात पर चर्चा हुई और फिर सब शांत हो गए।  

आज जब ये घटना याद आई तो इससे जुडी कई बातें समझ आई। जैसे फेसबुक पर हज़ारो कि फ्रेंड लिस्ट मगर फिर भी बात करने के लिए कोई सच्चा दोस्त नहीं है,परिवार और घर दोनों छोटे हो गए हैं मगर फिर भी हर व्यक्ति अपने लिए एक कोना ढूंढ ही लेता है,और जिनके माकन बड़े हैं उनमे रहने वाले लोग गिने चुने हैं,हज़ारो मील दूर बैठे लोगो से सोशल मीडिया से जुड़े रहना पसंद है हमें मगर हमारे बाजू में बैठे इंसान से बात नहीं करना चाहते हम। हर किसी को बस सेल्फी चाहिए,फैमिली फोटो पर ध्यान ही नहीं जाता आज किसी का। भीड़ में भी अकेलेपन से जूझ रहे हैं हम। और संवेदनहीन तो इतने हो गए है कि आज कि इस महामारी के दौर में जब मौत का तांडव मचा हुआ है तब भी हम में से कुछ लोग ज़िन्दगी और मौत दोनों का व्यापर कर रहे हैं। कोई ब्लैक में इंजेक्शन बेच रहा हैं तो कोई किसी शव को शमशान घाट तक ले जाने के हज़ारो रुपये मांग रहा है। सारी ज़िन्दगी जातपात के नाम पर दूसरो को प्रताड़ित करने वालो के किसी अपने को न जाने किसकी चिता के साथ जलाया गया हो ! क्योकि शमशान घाट में तो जैसे शवों का मेला लगा हुआ है। होम आइसोलेशन का दर्द झेलने और सुनने के बाद भी अकेलेपन का दंश क्या होता है ये न जाने कितने लोग समझे हैं ? 

ज़रूरत अकेलापन क्या हैं और क्यों हैं ये दोनों बातें समझने की  है। क्या है ,ये तो वक़्त हर किसी को बता ही देगा  मगर क्यों है ,अगर ये हम वक़्त रहते नहीं समझे तो हमारे वाली पीढ़ियों को रिश्तो का अर्थ बताने के लिए हमारे पास कुछ न होगा। न अपने होंगे न अपनापन ,न दोस्त होंगे न दोस्ती। अगर कुछ होगा ,तो बस अकेलापन और सोशल मीडिया पर दोस्तों की लम्बी लिस्ट।

#श्वेता अपशंकर पारसे
इन्दौर, मध्यप्रदेश

#परिचय-
नाम- श्वेता अपशंकर पारसे,
शिक्षा- M.A. Public Administration
संप्रति- शिक्षिका
स्थान- इन्दौर, मध्यप्रदेश

matruadmin

Next Post

मातृभाषा के प्रयासों से जुड़ेंगे एक लाख से अधिक हिन्दी प्रेमी

Sat Jan 29 , 2022
एक शहर-ग्यारह घर अभियान का शंखनाद इन्दौर। भारत के एक हज़ार शहरों में हिन्दीभाषियों के विस्तार की परिकल्पना तैयार कर मातृभाषा उन्नयन संस्थान ने एक शहर-ग्यारह घर अभियान का शंखनाद किया। इस वर्ष सितम्बर माह में आने वाले हिन्दी दिवस तक संस्थान देशभर के लाखों हिन्दीप्रेमियों को एकजुट कर हिन्दी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।