शिक्षा का बदलता स्वरूप

13 5
Read Time4 Minute, 55 Second

आज के इस डिजिटल युग में जहां हर काम डिजिटल होता जा रहा है ,
तो शिक्षा का क्षेत्र इससे कैसे अछूता रहता । वैसे भी हमारी शिक्षा
व्यवस्था में हाल के वर्षों में काफी बदलाव हुआ है । एक समय था
जब हम ऑफलाइन शिक्षा पर आश्रित थे । फिर धीरे -ंउचय धीरे ऑनलाइन
शिक्षा का पादुर्भाव हुआ , जो केवल बड़े -ंउचय बड़े शहरों तक सीमित
था । लेकिन कोरोना काल में इस शिक्षा से छात्र जुड़ते चले गये ।
लॉकडाउन में जब सारे शिक्षण संस्थान बंद थे और छात्रों की
प-सजय़ाई बाधित होने के कगार पर थी । तब ऐसे समय में विकल्प के रूप में
ऑनलाइन शिक्षा ने उनकी शिक्षा को बाधित होने नहीं दिया । इस
प्रकार हमारी शिक्षा पद्धति भी डिजिटल हो गयी । ऑनलाइन शिक्षा पद्धति ने
घर बैठे बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में कोई व्यवधान उत्पन्न
नहीं होने दिया । घर बैठे बच्चे शिक्षा सहित तकनीक से भी रूबरू होते
रहे ।
ब-सजय़ते तकनीक के प्रयोग ने हमारे बच्चों को भी इस क्षेत्र में सबल
बना दिया । इंटरनेट के इस्तेमाल से बच्चों ने नई -ंउचय नई जानकारियां
प्राप्त कीं , तो वही शिक्षकों ने लॉक डाउन में प-सजय़ाने का नया
तरीका -सजयूं-सजय़ लिया ।
ऑनलाइन शिक्षा से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे जरूर वंचित हो गये । वैसे
ग्रामीण क्षेत्र जहां बेहतर इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध नहीं है । वे
आज भी ऑफलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहंे हैं या उसकी आस में बैठे
हैं । वैसे भी ऑनलाइन शिक्षा सबके बूते की बात नहीं है ।

ऑनलाइन शिक्षा पद्धति और ऑफलाइन शिक्षा पद्धति में काफी अंतर है ।
ऑफलाइन शिक्षा पद्धति जहां बच्चों को नैतिकता और व्यवहारिकता ज्ञान
कराता है , वही ऑनलाइन शिक्षा पद्धति में इसका अभाव साफ -हजयलकता है ।
ऑनलाइन शिक्षा पद्धति में अनुशासन का भी पूर्ण अभाव है , तो इस
शिक्षा पद्धति से बच्चे पूर्णत: संतुष्ट भी नहीं हो पाते । शिक्षक -ंउचय
छात्र में जो सामंजस्य होना चाहिए , वो ऑनलाइन शिक्षा पद्धति में
नहीं है । यही कारण है कि बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते
। क्योंकि उन्हें सम-हजयने के लिए कम समय जो मिलता है ?
छात्र जब समूह में प-सजय़ता है , तो उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना जागती
है । ऑनलाइन शिक्षा में प्रतिस्पर्धा की भावना तो कहीं दिखती ही
नहीं । ऑनलाइन शिक्षा उन बच्चों के लिए ही बेहतर है , जो
बुद्धिमान और परिपक्व हैं । बाकी बच्चे तो कुछ सम-हजय ही नहीं पाते ।
यह सही है कि आज हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी का धड़ल्ले से प्रयोग
हो रहा है । वैसे में हमारे बच्चे भी इस क्षेत्र में अब पीछे नहीं
रहे । वे भी इस तकनीक का प्रयोग कर संचार माध्यम से अपनी समस्याओं का
समाधान स्वयं कर रहे हैं ।
लेकिन मोबाइल , लैपटॉप और कंप्यूटर के अधिक प्रयोग से बच्चों के
स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है । वे बच्चे इनके आदि होते जा
रहे हैं और वे इस सुविधा का दुरूपयोग भी करते हैं ।
शिक्षा का सही माध्यम तो ऑफलाइन शिक्षा ही है । भले ही आज के
बदलते परिवेश में ऑनलाइन शिक्षा पद्धति का विस्तार तीव्रगति से हो रहा
है , लेकिन यह शिक्षा का उचित माध्यम नहीं हो सकता । इस कोरोना काल
में ऑनलाइन शिक्षा पद्धति बेहतर विकल्प के रूप में जरूर उभरा , पर प्रत्येक
बच्चे इस शिक्षा का लाभ न ले सके । काफी सारे बच्चे तो इस शिक्षा से
वंचित रह गये । ऑनलाइन शिक्षा न तो सार्थक है और न निरर्थक ,
लेकिन इस कोरोना काल में शिक्षा का बेहतर माध्यम जरूर बना ।
# पुष्पेश कुमार पुष्प

( बिहार )

matruadmin

Next Post

जनसंख्या

Thu Jul 22 , 2021
बढ़ेगी जब जनसंख्या, अच्छे दिन कैसे आयेंगे। होगे जब दस दस बच्चे,फिर बुरे दिन तो आयेंगे।। बढ़ रही जनसंख्या कैसे नियंत्रण कर पाओगे। हुआ न नियंत्रण,देश का विकास न कर पाओगे।। पड़ी है बेड़ियां जनसंख्या की भारत मां के पैरो में। चलता रहा देश ऐसा,रोड़ी चुभेगी मां के पैरो मे।। […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।