रंगमंच

0 0
Read Time1 Minute, 48 Second

है रंगमंच ये जीवन सारा,
सबको कठपुतली बनाए।
भिन्न भिन्न किरदारों में।
नित हमको नाच नचाए।

कभी बनाए चोर, पुलिस,
कभी हमको जज ये बनाए।
कभी मंजर बुरा दिखाए ये,
कभी सौगात खुशी की लाए।

दुष्ट नेताओं, बाबाओं का ,
काला चिठ्ठा ये दिखलाए।
दुनियाँ के सामने इनका ,
सारा सच सामने लाए।

कभी रुलाए, कभी हंसाए,
कभी गुदगुदा जाए।
चिन्ता, फिकर और ख़्याल,
अपनों को जता जाए।

कभी बचपन, कभी जवानी,
कभी बुढ़ापे की याद दिलाए।
रंगमंच ये जीवन का जाने,
कितने ही रंग दिखाए।

कभी धोखा,लालच,ईर्ष्या का,
दुर्भाव मन में जगाए।
प्यार ,दया ,करुणा का कभी,
दिल में सागर लहराए।

दरिन्दों की दरिंदगी का,
जग को एहसास कराए।
हर दिन हर पल नए नए,
है सबक हमको सिखलाए।

कभी जंगल,पेड़,नदी बनकर,
पर्यावरण बचाए।
कभी जोकर का भेष बदल,
हमसे मसखरी कराए।

रंगमंच की है बात निराली,
अच्छे अच्छों के होश उड़ाए।
आस्तीन के सांपों का भी,
ये पर्दाफाश कर जाए।

हमें हमारी कमियाँ बताने को,
कभी दर्पण बन जाए।
रंगमंच वो मंच है प्यारे जो,
जिससे कोई बचके ना जाए।

आओ हम सब जीवन का,
रंगमंच का रंगीन बनाएँ।
ईश्वर दे हमें जो जिम्मेदारी

वो ही किरदार निभाएँ।

स्वरचित
सपना (स. अ.)
प्रा.वि.-उजीतीपुर
वि.ख.- भाग्यनगर
जनपद-औरैया

matruadmin

Next Post

बुद्धिजीवी को मोदी विरोध और मोदी समर्थन की क्यों एक जैसी दुत्कार!

Sat Mar 27 , 2021
कॉर्पोरेट खेमे के प्रखर पब्लिक इंटेलेक्चुअल प्रताप भानु मेहता की अशोका यूनिवर्सिटी से मोदी के इशारे पर हुयी छुट्टी को मशहूर स्तंभकार तवलीन सिंह के अपमानित होकर मोदी कैंप से बाहर किये जाने के प्रसंग से भी समझा जा सकता है| तवलीन सिंह की कॉर्पोरेट लेखनी मोदी के समर्थन में […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।