गुजरता हूं उसके आगे से तो आंखो में,
वो जिंदगी का मंजर याद आता है!
जिस पल को मैं बहुत पीछे छोड़ आया,
वो यादों का समंदर याद आता है!!
आज भी वो दौर मेरे सपनों में आकर,
मेरे दिल को लुभा जाता है!
यार वो मेरा स्कूल आज भी,
मुझे बहुत याद आता है 🥰!!
वहां ना तो किसी की कोई जात थी,
किसी का कोई धर्म नहीं था!
सब मिलजुलकर रहते थे,
किसी को कोई भ्रम नहीं था!!
एक जैसी पोशाक थी हमारी,
किसी का भी अलग भेश नहीं था!
आज समाज में देख कर सोचता हूं,
यार मेरा तो ऐसा देश नहीं था!!
जहां पर जीवन का वो सच्चा,
मार्ग दिखाया जाता है!
यार वो मेरा स्कूल आज भी,
मुझे बहुत याद आता है
#पी.जे.मेहराना
Read Time58 Second
पसंदीदा साहित्य
-
December 18, 2020
मंत्रीजी कोमा में
-
July 6, 2018
पहला कदम
-
November 14, 2017
देश के ‘बाल‘ का हाल
-
November 1, 2017
राष्ट्रपति ने उठाया न्याय में मुद्दई की भाषा का मुद्दा
-
January 4, 2019
अच्छे बुरे वक्त में