राष्ट्रीय आंचलिक की बिहार इकाई का उद्घाटन

0 0
Read Time5 Minute, 56 Second

भारत की साहित्यिक निस्वार्थ राष्ट्रीय संस्था “राष्ट्रीय आंचलिक साहित्य संस्थान” का बिहार इकाई का उद्घाटन समारोह मे संस्था के सभी सम्मानित पराधिकारी उपस्थित होकर चार चांद लगा दिए ! जिसमें बिहार इकाई की अध्यक्ष बबिता सिंह जी के द्वारा पूरी व्यव्स्था किया तथा उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष/संस्थापक नवलपाल प्रभाकर ‘दिनकर’ जी के कर कमलों द्वारा हुआ! संस्था के राष्ट्रीय महासचिव रुपेश कुमार के अथक प्रयास से यह शुभ दिन आज आया ! मुख्य अतिथि पूजा ऋतुराज जी(नवसृजन संस्था की सचिव) एवं अतिथि साहित्यकार दिपाली सोढ़ी(पुर्व मॉडल) असम अध्यक्ष ,राष्ट्रीय सचिव सह कानुनी सलाहकार अनुजा ‘मनु'(सुप्रीम कोर्ट की वकिल) , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रिया सिंह, अन्तराष्ट्रीय साहित्य राजदूत अंशु पाल ‘अमृता'(राष्ट्रीय संचालिका), राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ मंत्री, निक्की शर्मा ‘रश्मि’ ,बिहार प्रांत उपाध्यक्ष – वीणा द्विवेदी जी,बिहार प्रांत महासचिव – रेणु शर्मा जी,बिहार प्रांत महासचिव – रुपा वात्सायन जी(पुर्व मिसेज इंडिया) बिहार प्रांत प्रचार सचिव – प्रेम लता सिंह जी,बिहार प्रांत वरिष्ठ मिडिया प्रभारी – कपिलेश्वर जी,बिहार प्रांत मिडिया प्रभारी – धीरज कुमार जी, बिहार प्रांत कोषाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार जी, बिहार प्रांत कानूनी सलाहकार अखौरी चन्द शेखर जी ,बिहार प्रांत महामंत्री भारती जी,बिहार पटल प्रभारी – पूनम कुमारी के द्वारा भव्य कार्यक्रम का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया ! नवल पाल जी के द्वारा संस्था के बारे मे पूरी विस्तार से अपना वक्तव्य दिया गया साथ मे रुपेश जी के द्वारा संस्था के निस्वार्थ साहित्यिक कार्यक्रम एवं साहित्यिक उदेश्य के बारें मे पूरी जानकारिया दी गई ! साथ ही माननीय अध्यक्ष बबिता जी के द्वारा साहित्य के प्रति उनके लगन एवं समाजिक सरोकार और उदेश्यो के बारें मे बताया गया, शृगार कवयित्रि अंशुपाल ‘अमृता’ जी के द्वारा शृंगार के रचनाओं से कार्यक्रम को सराबोर कर दिया ! लखनऊ की कवयित्री अनुजा ‘मनु’ जी के द्वारा खुबसूरत रचनाओं से कार्यक्रम मे चार चांद लगा दिया! वही मुंबई की कवयित्री निक्की शर्मा ‘रश्मि’ क
जी के द्वारा खुबसूरत रचनाओं से सबका मन मोह लिए! एव साथ मे विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका संचालन पुर्व मिसेज इंडिया एवं पूनम कुमारी जी के द्वारा किया जिसमें सभी माननीय साहित्यकार बन्धुओ ने भाग लिया !मधु वैष्णव मान्या जोधपुर राजस्थान, दर्शन जोशी, संगमनेर, सुरेश मीणा बांसवाड़ा राजस्थान, स्मिता पाल (साईं स्मिता), झारखंड, खुशबू उत्तर प्रदेश , जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर ग्राम खरौरा छत्तीसगढ़ ,खान मनजीत भावड़िया मजीद, हरियाणा, अरविंद अवस्थी मीरजापुर, उप्र, धनेश्वर प्रसाद देवांगन, व्याख्याता ,सारागाँव, जाँजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़, विकास चारण “दिवान जी” बीकानेर राजस्थान,सविता मोदी मंडला (म प्र), डॉ. जयप्रकाश नागला ,नांदेड़ , महाराष्ट्र,डॉ असीम आनंद, आगरा, उतर प्रदेश,अंजनी शर्मा, गुरुग्राम, हरियाणा,डाः नेहा इलाहाबादी दिल्ली, सनुक लाल यादव, बालाघाट मध्यप्रदेश, प्रिया गुप्ता छत्तीसगढ़, निधी कुमारी, मुजफ्फरपुर (बिहार) , विशाल चतुर्वेदी ” उमेश ” जबलपुर मध्यप्रदेश, ओम प्रकाश श्रीवास्तव ओम कानपुर नगर, के.के.सिंह ‘आमद’ साधुपुरी फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश), श्रीमती श्रीमती सरोज साव ‘कमल’ रायगढ़ छत्तीसगढ़, रमा बहेड़, राम बिहारी पचौरी भिंड (मध्य प्रदेश), विजय कुमार, कंकेर औरंगाबाद, बिहार,डॉ रश्मि शुक्ला प्रयागराज, सुरेन्द्र नाथ सिंह- गाज़ीपुर (उत्तर प्रदेश), डॉ दीपा अंटिन बेलगावी कर्नाटक, कमलेश पाण्डेय ‘कमल’ , प्रयागराज, डॉ. सम्पत लाल रेगर ,राजसमंद (राजस्थान),अनामिका वैश्य आईना, लखनऊ के द्वारा संपन्न हुआ !

matruadmin

Next Post

कोरोनाकाल एवं साहित्यग्राम' विमोचित

Tue Oct 6 , 2020
इंदौर। कोरोना संक्रमण काल के दौरान लगे लॉक डाउन में मातृभाषा.कॉम से जुड़े रचनाकारों द्वारा किए उत्कृष्ट सृजन को संस्मय प्रकाशन द्वारा पुस्तकबद्ध किया गया, इस पुस्तक का विमोचन साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश शासन के निदेशक डॉ. विकास दवे द्वारा किया गया। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अर्पण जैन […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।