पटना |
बिहार के लेखक आशुतोष कुमार झा को साहित्य संगम संस्थान नईदिल्ली द्वारा 8/1/2020 को वर्ष भर लिखी गयी साहित्यिक रचनाओ का मूल्यांकन कर संस्थान ने”साहित्य सारथी गौरव सम्मान-2019″ से सम्मानित किया है।यह सम्मान देश के उन रचनाकारों को प्रदान की गयी जिन्होने विभिन्न सामाजिक राजनीतिक और सांस्कृतिक समस्याओं पर अपने विचार को विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से देश के समक्ष लगातार रखा है।सम्मान पाकर एक सुखद अनुभूति का एहसास करते हुए श्री कुमार ने कहा वे संस्थान और देश के समक्ष ज्वलंत मुद्दो को उठाते रहेंगे जिनमें कविता कहानी और लेख ही सशक्त माध्यम होगा। उन्होने संस्थान के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यो का दिल से आभार प्रकट करते हुए संस्थान के अध्यक्ष श्री राजवीर सिंह मंत्र को ऐसे आयोजनो और सम्मान के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी सम्मानित साहित्यकारों को बधाई भी दी।उन्होने सभी मीडिया कर्मी और पाठको के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की जिन्होने उन्हे लगातार प्रोत्साहित किया है। श्री झा ने बताया कि बिना पाठको और मीडिया के इस मुकाम तक पहुँचना मुश्किल था सभी प्रेस ने उनकी रचनाओ को लगातार छापकर उनके विचारो को पाठको तक पहुँचाया जिसका उन्हें अपार हर्ष है ।