वजन किसी का बढ़ जाए,,
या मोटा कोई हो जाए,,,
जिंदगी जी लो जी भर के,,
चाहे मोटापा कितना आए,,
यहां पतले लोग हमेशा से,,
मोटे लोगों से चिढ़ते आए,,
खुद तो मोटा होना पाए,,
मोटो को मोटा कहते आए,,
मोटे लोगों का सदा,,,
विशेष अभिवादन होता है,,
मोटा पेट गणेश जी का,,,
जिनका सबसे पहले पूजन होता है,,
हम मोटे खुशहाल है रहते,,
और अस्पताल कम जाते हैं,,
मोटे जिंदगी जीते जी भर के,,
और तला भुना सब खाते हैं,,,
मोटे लाफिंग बुद्धा को,,,
घर में लोग सजाते हैं,,,
मोटे लोगों से तो हर एक,,
महफिल की शोभा बढ़ती है,,
मोटे लोगों के सिर पे,,
पगड़ी बेहद जचती है,,
मोटे लोग हैं लड़ते कम,,
और खुशहाल अधिक रहते हैं,,
मोटो को तो सब मोटा कहते,,
पर मोटे किसी को सुकडा ना कहते हैं,,
सचिन राणा हीरो
हरिद्वार(उत्तराखंड)