Read Time1 Minute, 14 Second
राजस्थानी बोली में बिखेरी काव्य की सतरंगों फुहार
भवानीमंडी |
मातृभाषा डॉट कॉम के सुपरिचित रचनाकार भवानीमंडी निवासी राजेश कुमार शर्मा पुरोहित को साहित्य संगम संस्थान दिल्ली के बोली विकास मंच द्वारा आयोजित क्षेत्रीय बोलियों के अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में राजस्थानी बोली में शानदार काव्य पाठ की उम्दा प्रस्तुति देने व साहित्यिक योगदान के लिए शिवपूजन सहाय सम्मान
से सम्मानित किया गया।
पुरोहित ने बताया कि उन्हें यह सम्मान सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह की मुख्य अतिथि जबलपुर की पूर्व जिला न्यायाधीश मीना भट्ट जी के कर कमलों से प्रदान किया गया।
उन्हें इस उपलब्धि पर संस्थान के पदाधिकारियों व समस्त रचनाकारों ने बधाइयाँ दी है।