दलितों पर जिहादी अत्याचारों पर लगे लगाम, जागे बिहार सरकार : विहिप

0 0
Read Time5 Minute, 54 Second

vinod bansal

नई दिल्ली।

आजादी के 72 वर्ष बाद भी भारत में अभी तक दलित समाज पर अत्याचार की दुर्भाग्य जनक घटनाएं होती हैं. विश्व हिन्दू परिषद् के संयुक्त महासचिव डॉ सुरेन्द्र जैन का कहना है कि इन घटनाओं के विरोध में आवाज उठनी ही चाहिए व पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिलना ही चाहिए. परंतु दुर्भाग्य से पिछले कुछ दिनों से दलित- मुस्लिम एकता के नाम पर कुछ मुस्लिम व कथित दलित संगठनों ने देश का वातावरण विषाक्त बनाने का षड्यंत्र रचा. दलित समाज शेष हिंदू समाज की तरह से हमेशा से ही जिहादियों के निशाने पर रहा है परंतु ये कुछ संगठन जिहादियों के द्वारा दलितों पर किए जा रहे हैं बर्बर अत्याचारों पर मौन रहते हैं. दलित हितों के नाम पर राजनीति करने वाले इन संगठनों व “आर्मी” के इस अपराधिक मौन के कारण जिहादियों की हिम्मत बढ़ रही है और दलितों पर उनके द्वारा अत्याचार बढ़ रहे हैं.

ज्ञात होगा कि गत 10 जून को रात्रि 1:00 बजे बिहार के बेगूसराय जिले के नूरपुर में तीन मुस्लिम गुंडे एक दलित के घर में घुसे, पिस्तौल के दम पर एक दलित महिला के साथ दुष्कर्म किया और उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म का असफल प्रयास किया. इस परिवार द्वारा इन जिहादियों में से एक अपराधी लड्डू आलम पुत्र फिरोज आलम का नाम बताने पर भी वे अपराधी अभी भी पीड़ितों को धमकाते घूम रहे हैं. वहां का थाना अधिकारी, सुमित कुमार, उल्टे पीड़ित दलितों को धमका रहा है तथा इस बर्बर कांड को सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के सामने लाने वालों को कार्यवाही की धमकी दे रहा है. इस परिवार को अपनी जमीन बेचकर गांव खाली करने की धमकी इन जिहादियों के द्वारा मिलती रही है. इस दलित परिवार द्वारा लगभग 1 माह पहले इन जिहादियों के विरूद्ध शिकायत करने पर भी पुलिस तथा प्रशासनिक संरक्षण के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गई. इसके परिणाम स्वरूप सामूहिक दुष्कर्म का यह कांड घटित हुआ है.

डॉ जैन ने कहा कि विडंबना है कि किसी भी दलित संगठन तथा सेकुलर माफिया से जुड़े पत्रकार और राजनीतिज्ञ, जो रोहित वेमुला पर आसमान सर पर उठा लेते थे, इस घटना पर एक शब्द भी नहीं बोलते. क्या सिर्फ इसलिए कि यहां दुष्कर्म करने वाले मुस्लिम हैं? दलित पिछड़ों के मसीहा कहलाने वाले मुख्यमंत्री क्या इस घटना पर केवल इसलिए मौन है कि कहीं उनका मुस्लिम वोट बैंक नाराज ना हो जाए? विश्व हिंदू परिषद बिहार सरकार से आग्रह करती है कि दोषी पुलिस अधिकारियों सहित सभी अपराधियों को अविलंब गिरफ्तार करें व उन्हें कठोरतम सजा दिलाएं. उन्हें स्मरण रखना चाहिए कि मुस्लिम वोट बैंक की चिंता में दलितों के हितों की उपेक्षा करने वालों का क्या हश्र हुआ है?

विहिप महासचिव ने आज एक बयान में यह भी कहा कि भारत का दलित समाज हमेशा से ही जिहादियों द्वारा प्रताड़ित होता रहा है. मस्जिद के सामने से दलितों की बारात निकले या शव यात्रा, उन पर हमेशा से ही हमले होते रहे हैं. गौ रक्षा करने वाले दलित नेताओं की हत्या ये हमेशा करते रहे हैं. उनके धार्मिक व सामाजिक उत्सवों पर प्राणघातक हमले करने के उदाहरण सामने आते रहते हैं. लिंचिंग या दलित उत्पीड़न का शोर मचाने वाले निहित स्वार्थी तत्व इन शब्दों का अर्थ तभी समझ सकते हैं जब वे जिहादियों के द्वारा दलित उत्पीड़न की घटनाओं को उजागर करने का प्रयास करेंगे. केवल प्रकाश में आए कतिपय अत्याचारों की एक सूची संलग्न की गई है.

विहिप बिहार सरकार से पुनः आग्रह करती है कि वह नूरपुर बेगूसराय की घटना का संज्ञान लेकर अपराधियों पर तुरंत सख्त कार्यवाही करे जिससे वहां के दलित समाज का सरकार में विश्वास बना रहे. अब दलित समाज उनके वोटों की ठेकेदारी करने वालों की असलियत समझ चुका है. वह न्याय प्राप्त करने के लिए वैकल्पिक नेतृत्व को खड़ा करने के बारे में निर्णय ले सकता है. यह नेतृत्व वह होगा जो उनके ऊपर हो रहे सब प्रकार के अत्याचारों को समाप्त कर सके न कि उन पर राजनीति करें.

जारी कर्ता:

विनोद बंसल (प्रवक्ता-विहिप) 

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिल का हाल किसे बतलाये

Wed Jun 12 , 2019
किस किसको बतलाये हाल ये दिल का। कहते हुए भी शर्माए हाल ये दिल का। जिससे हमें हुआ है प्यार, कैसे बतलाये उनको। कही सुनकर वो मेरी बात रूठ न जाये ।। वैसे भी इस दिल मे गमो का भंडार पड़ा है। इसमें से कुछ को कम किया जाए इजहार […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।