#नीरज त्यागीग़ाज़ियाबाद ( उत्तर प्रदेश ).
Read Time57 Second
दिन – रात है वो साथ मेरे,
ना पूछे मुझसे बात कोई,
मोह जब उससे खत्म हुआ,
तब पूछे मुझसे हाल मेरा,
तब रह जाता कोई अर्थ नही।
जीवन के संघर्षों में ना किया
कोई प्रयत्न उनसे लड़ने का,
यूँ ही थककर तू बैठ गया,
लूटने पर जब करता प्रयत्न
तब रह जाता कोई अर्थ नही।
घर मे जब रोते माँ बाप तेरे,
जीवन में ना पाए प्यार तेरा
मरने पर तस्वीर पर उनकी
रोज चढ़ाए फूलो की माला
तब रह जाता कोई अर्थ नही।
अपने मन की उथलपुथल को
रोज पन्नो पर ही लिखते जाना
लिखे हुए अपने ही शब्दो को
मैंने अपने जीवन मे ना उतारा,
तब रह जाता कोई अर्थ नही।
Average Rating
5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%
पसंदीदा साहित्य
-
November 15, 2018
दीये की जोत
-
March 24, 2020
कोरोना से हम जंग जीतेगें ….
-
May 27, 2017
ऐसा दीप कहाँ से लाऊँ
-
May 5, 2019
कठिन परिश्रम
-
November 16, 2018
वामन कद में विराट थे चन्द्रसेन विराट