0
0
Read Time33 Second
प्रीत प्यार के रंग हैं
देखो अनेक ढंग हैं,
बतलाए कौन सखी
किसको सुनाती है।1
रंग उडत गगन.
सखी सहेलिन संग
होरी में बतियाँ करे
पिया को सुहाती है ।2
फागुन बौरान लागो
मनवा हर्षान लागो
तनमन में हिलोर
ये होली मचाती है।3
पडत रंग फुहार
भीजत अंग हमार
तिरछी चितवन से
राधिका बुलाती है।4
#मनोरमा जैन पाखी
Post Views:
352