परिवर्तन

0 0
Read Time4 Minute, 57 Second
rahul vyas
 परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है”, परन्तु परिवर्तन का क्रम क्या होना चाहिए यह भी निर्भर होना चाहिए , आज-कल के अंकुरित पौधे जिनकी वृद्धि नियमानुसार ना होकर अन्य साधनों से बड़ाई जा रही है अर्थात वर्तमान के बच्चे जो उनकी उम्र से कहीं अधिक सोचने लगते है | सोच भी वह जो उनकी उम्र से कहीं अधिक जिसके कारण एक पारिवारिक भिन्नता उत्पन्न होना |
आज माता-पिता को उनके बच्चो के साथ उम्र के अनुसार व्यवहार करना चाहिए, जिसके कारण बच्चो में शिष्टाचार और संस्कार उत्पन्न हो | बच्चो को समझाना ,डांटना-फटकारना और यदि बात उनकी अच्छी तालीम की हो या उनके गलत व्यवहार की हो तो सिमित मारना भी उचित है क्योंकि आचार्य चाणक्य ने भी कहा है -“पुत्र से पांच वर्ष तक प्यार करना चाहिए। उसके बाद दस वर्ष तक अर्थात पंद्रह वर्ष की आयु तक उसे दंड आदि देते हुए अच्छे कार्य की और लगाना चाहिए। सोलहवां साल आने पर मित्र जैसा व्यवहार करना चाहिए। संसार में जो कुछ भी भला-बुरा है, उसका उसे ज्ञान कराना चाहिए |”
Fondle a son until he is five years of age, and use the stick for another ten years, but when he has attained his sixteenth year treats him as a friend.
कुछ माता-पिता अपने बच्चो को लाड प्यार इतना देते है कि एक समय एसा आता है कि वह उनकी बातो को सुनता तक नही है और कभी-कभी तो इस रूप से कहीं ज्यादा भयानक स्तिथि हो जाती है तब पुरे परिवार को शर्मिंदगी महसूस करनी पढ़ती है|
अच्छी शिक्षा,अच्छे संस्कार बच्चो को एक बेहतर इंसान बनाते है – राहुल व्यास
भारतीय परम्परा के अनुसार प्रथम गुरु माता-पिता होते है जो बच्चो को संस्कार से लेपित करते है अर्थात उन्हें सही गलत का ज्ञान कराना , बड़ो का आदर और सम्मान करना सिखाना इत्यादि | सामान्य भाषा में कहे तो नैतिक शिक्षा जो परिवाद द्वारा दी जाती है द्वितीय गुरु उनके शिक्षक होते है जो व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करते है |
आज का युग पुराने युग की तरह नही है जँहा गुरुकुल स्थापित हो गुरुकुल में नैतिक शिक्षा से लेकर हर तरह की शिक्षा से परिचित कराया जाता था, परन्तु इस युग की चिंता हमें करनी होगी और आचार्य चाणक्य के कथनानुसार आज की पीढ़ी को सुरक्षित करना होगा |
#राहुल व्यास , दिल्ली 
परिचय – राहुल व्यास एक प्रतिष्ठित लेखक, कवि, चित्रकार एवं मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में जाने जाते है । लगभग 13 वर्ष की उम्र से ही लेखन कार्य में रुचि होने के कारण लगातार हिंदी भाषा के क्षेत्र में कार्य कर रहे है । 20 वर्ष की उम्र में अपने दो साझा संग्रह “साहित्य सागर” एवं “सत्यम प्रभात” प्रकाशित हुए । बहुत ही कम उम्र में उपलब्धियों को देखकर सरकार द्वारा 26 जनवरी 2017 को “नगर गौरव” की उपाधि प्रदान की । राहुल व्यास का जन्म 17 दिसंबर 1993 में मध्यप्रदेश के धार जिले में हुआ । वर्तमान में कई मंचो पर अपनी प्रस्तुति दे चुके राहुल व्यास एक व्याख्याता के रूप में बच्चो को शिक्षा प्रदान करते है । वर्ष 2017 से दूरदर्शन महानिदेशालय  दिल्ली में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे है साथ ही कई संस्थानों में मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में लोगों को प्रेरित करते है । चित्रकारी में रुचि होने के कारण अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय चित्रकारी करते है, मशहूर आर्ट “अक्षर गणेश” की कला में भारत में दूसरे नंबर पर स्थान है । साथ ही कई पुस्तकों का प्रकाशन हो रहा है।

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सच

Sun Dec 16 , 2018
जो है नही वह दिखना क्या सच पर पर्दा करना क्या झूठी मान मर्यादा के लिए बनना क्या संवरना क्या यौवन आया चला जायेगा फिर अकड़ना क्या इतराना क्या बुढ़ापा आएगा आकर रहेगा फिर डरना क्या घबराना क्या जिंदा सदा रहा नही कोई फिर मौत को बुरा बताना क्या जिसने […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।