#धनराज वाणीपरिचय-श्री धनराज वाणी ‘उच्च श्रेणी शिक्षक’ हाई स्कूल उबलड विकास खण्ड जोबट जिला अलिराजपुर में 30 वर्षो का सेवाकाल (मूल निवास जोबट)जन्म स्थान जोबट(मध्यप्रदेश)पत्नि का नाम -कविता वाणी (प्राचार्य )इनकी भी साहित्य में रुचि व महिला शसक्तीकरण के क्षेत्र में कार्य व आकाशवाणी मे काव्य पाठ किया2.शिक्षा-एम.ए.बी.एड.(समाजशास्त्र) 3.रुचि-साहित्य व रचनाकारविषय-वीरस,चिंतन,देशभक्ति के गीत व कविताओं की रचना4.उपलब्धियां-आकाशवाणी इंदौर से 7 बार काव्य पाठ किया व स्थानीय,जिलास्तरीय व अखिल भारतीय मंचो से भी काव्यपाठ किया!वर्तमान में अर्पण कला मंच जोबट मे साहित्य प्रकोष्ठ का प्रभार है.5.बचपन से साहित्य के प्रति रुचि व हिन्दी के प्रति प्रेम
This poem is very illuminating and captivating. Love you papa