तेरा चेहरा फूलों की तरह है मेरे लिए ।
तुम कभी ना मुरझाना मेरे लिए ।।
ये वक़्त भी कट जाएगा में हूँ सदा तेरे लिए ।
तेरे साथ चलूँगा सदा हाथ में हाँथ लिए।।
थामा है दामन तेरा मैंने जीने के लिए।
मत छोड़ना अकेला मुझे मरने के लिए ।।
मैं सोचता हूँ तुझे सिर्फ़ अपने लिए ।
मेरे मौसम सदा रहेंगे बस यूँ ही तेरे लिए ।।
हँसता हूँ में सदा सिर्फ़ तेरे लिए ।
मत छोड़ना मुझे अकेला रोने के लिए ।।
सिसकियाँ निकलती है मेरी तेरे लिए ।
कभी आओ ना मुझे हँसाने के लिए ।।
मुझे रंग लो अपने रंग में राधे सदा के लिए ।
तुम्हारा “देव” रहेगा हमेशा बस तेरे लिए।।
#प्रजापति राहुल “देव”