0
0
Read Time34 Second
अच्छे दिनों वाली कहानी नहीं है
बेरोजगारी में आमदानी नहीं है
जुमले के सिवा यहाँ मिला क्या है
कैसे न कहें कि मनमानी नहीं है
विकास तो कागजों में नजर आया
सच यही सड़क नहीं तो पानी नहीं है
तड़प इतनी भूख से मर रहा कोई
सुध नहीं,किसी की मेहरबानी नहीं है
फटे हाल जीने पर मजबूर है आदमी
सुबह न तो कोई शाम सुहानी नहीं है
किशोर छिपेश्वर”सागर”
बालाघाट
Post Views:
576