मुम्बई |
निमित युवा मंच एवम उसकी सहयोगी संस्थाओं के द्वारा दिनांक 07/04/2019 से 17/04/2019 तक अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गए ।
जो कि जैन समाज के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है ।
कार्यक्रमो का विवरण :-
7 अप्रेल को विशाल रक्तदान शिविर
14 अप्रेल को विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन
17 अप्रेल प्रातः 5.30 बजे भव्य प्रभात फेरी
17 अप्रेल गौशाला में चारा वितरण
17 अप्रेल वृद्धाश्रम में जाकर 125-130 व्यक्तियो को भोजन एवं फल वितरण किये गए ।
श्री मीरा भायंदर दिगम्बर जैन युवा मंच द्वारा सफलतम कार्यक्रमो की कड़ी में एक और बढ़ता कदम उन्होंने उठाया जिसके लिए वो सभी लोग बधाई के पत्रा है।
जैन समाज के लोग सदा ही इस तरह के कार्यक्रमो को निरंतर आयोजन करते रहते है । में श्री कमल जी और निरंजन जी और उनकी टीम को बहुत बहुत बधाई और शुभ कामनाये देता हूँ कि आने वाले समय मे और आगे बड़े।
संजय जैन (मुम्बई)