अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस

0 0
Read Time1 Minute, 33 Second

बोझ ना समझो बुजुर्गो को तुम,
बुजुर्गों से ही है वजूद तुम्हारा।
बुजुर्ग ना होते तो तुम कैसे होते,
नामों निशान ना तुम्हारा होता।

रूखा सूखा खुद ही खा कर,
अच्छा भोजन तुम्हे खिलाया।
कितनी रातें खुद ना सोए,
लोरी गा कर तुम्हे सुलाया।

उंगली पकड़कर चलना सिखाकर,
अच्छे बुरे में भेद बताया।
संस्कार ,सद्गुण देकर हमको,
जिम्मेदार हमको बनाया।

यूं ना भूलो त्याग को उनको,
मत दुत्कारो उनको तुम।
फ़र्ज़ निभाया बुजुर्गों ने अपना,
अब अपना फ़र्ज़ निभा लो तुम।

सम्मान करोगे यदि तुम उनका,
लाख दुआएं पाओगे।
सच कहती हूं सुन लो प्यारे,
धरती पर ही जन्नत पाओगे ।

बुढ़ापा तो सबको आना ही है,
बुढ़ापे से कौन बच पाया है।
कुछ दिन की जवानी है ये प्यारे,
अन्तिम पड़ाव बुढ़ापा है।

बुढ़ापे में यदि खुश रहना चाहो,
बुजुर्गों से ना दूरी बनाओ।
घर के बुजुर्गों की सेवा करके,
अपने जीवन को सुखी बनाओ।

आओ हम सब शपथ उठाएं,
ना बुजुर्गों का अपमान करेंगे।
मरते दम तक तन मन धन से,
बुजुर्गों का सम्मान करेंगे।

रचना – सपना
जनपद औरैया

matruadmin

Next Post

कैसे छोड़ दू साथ प्रिये !

Fri Oct 2 , 2020
कैसे छोड़ दू साथ प्रिये ! जीवन की ढलती शामो में, धूप छांव की साथी रही हो मेरे दुख सुख के कामों में।। साथ मरेंगे साथ जिएंगे, ये वादा किया था दोनों ने, क्यो अलग हो जाए हम , जब साथ फेरे लिए थे दोनों ने जर्जर शरीर हो चला […]

नया नया

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, ख़बर हलचल न्यूज़, मातृभाषा डॉट कॉम व साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। साथ ही लगभग दो दशकों से हिन्दी पत्रकारिता में सक्रिय डॉ. जैन के नेतृत्व में पत्रकारिता के उन्नयन के लिए भी कई अभियान चलाए गए। आप 29 अप्रैल को जन्में तथा कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएच.डी की उपाधि प्राप्त की। डॉ. अर्पण जैन ने 30 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण आपको विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2020 के अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से डॉ. अर्पण जैन पुरस्कृत हुए हैं। साथ ही, आपको वर्ष 2023 में जम्मू कश्मीर साहित्य एवं कला अकादमी व वादीज़ हिन्दी शिक्षा समिति ने अक्षर सम्मान व वर्ष 2024 में प्रभासाक्षी द्वारा हिन्दी सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं, साथ ही लगातार समाज सेवा कार्यों में भी सक्रिय सहभागिता रखते हैं। कई दैनिक, साप्ताहिक समाचार पत्रों व न्यूज़ चैनल में आपने सेवाएँ दी है। साथ ही, भारतभर में आपने हज़ारों पत्रकारों को संगठित कर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आंदोलन भी चलाया है।