हिन्दी के विकास का शाब्दिक जमा खर्च

0 0
Read Time6 Minute, 32 Second
 shobha jain
आजकल हिंदी अपनाने और अंग्रेजी की तिलांजली देने के कर्तव्य और संकल्प दोहराएँ जा रहें है |पर सरकारी कागजों पर हिन्दी कहाँ तक और किस स्तर तक पहुँची इस बात से सब नावाकिफ ही है |भाषा विज्ञानी  डॉ.जय कुमार जलज ने अपने शोध ग्रन्थ ‘भाषा विज्ञान’ में प्रकाशित एक लेख में स्पष्ट किया है —‘यूनेस्कों की मान्यता है की बच्चा एक अनजान माध्यम की अपेक्षा मातृभाषा के माध्यम से अधिक तेज गति से सीखता है |लेकिन हमारी नीति और सरकार गाँवों की प्राथमिक शालाओं में भी अंग्रेजी लादने की तैयारी में है अभी चुनावी दौर चल रहा है क्या व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकताओं के साथ हिन्दी और हिन्दी साहित्य के लिए कोई घोषणा की जाएगी अगर की भी जाएगी तो क्या उसे अमल में लाया जाएगा यह एक बड़ा प्रश्न है |आज कश्मीर और राजभाषा दोनों ही समस्याएँ नासूर बन कर रह गई हैं |चुनावी घोषणा पत्र में हिंदी और हिंदी साहित्य के लिए अंतिम बार किस राजनेता ने कौन सी घोषणा की थी मेरी जानकारी में नहीं है किन्तु समसामयिक संदर्भों में इस घोषणा की जरूरत मूलभूत आवश्यकताओं की तरह ही है |आज हिन्दी भाषा के विकास को लेकर नवोदित लेखक,बुद्धिजीवी स्वयं हिंदी के प्राध्यापक चिंतक सभी चिंतित है जब सब किसी एक ही विषय को लेकर चिंतित है तब इसका सार्थक समाधान क्यों नहीं ?केवल स्लोगन चस्पा कर देने से, कुछ दिन नारे बाजी कर लेने, एक भीड़ जमा कर भाषण दे देने से, आयोजनों समारोह में मंत्री नेता को सम्मानित कर अथाह पैसा बहा देने का हिंदी के विकास से कोई सम्बन्ध नहीं |हम अंग्रेजी के विरोध में जो उर्जा लगा रहें है उतनी उर्जा शक्ति और धन हिन्दी के प्रयोग में अगर खर्च करें तो शायद परिणाम शून्य से उपर मिलते नजर आयें |हिन्दी भाषा और शैली के  गिरते स्तर पर भाषा वैज्ञानिक चिंतित है उनकी चिंता का विषय है की वे लेखक है नीति निर्धारक नहीं जो इस दिशा में अपने स्तर पर कोई कदम उठाकर निर्णायक मोड़ ला सके |हिन्दी पर इतना दबाव होने के बावजूद भी यह केवल आम लोगो की बोलचाल की भाषा से अधिक स्तरीय साँचें में अभी तक नहीं ढल पाई है |उसमें भी हिंदी पत्रकारिता और साहित्यकार की कलम की मोहताज हो गई है इससे अधिक हिन्दी के विकास यात्रा में कोई जुझारूपन दिखाई नहीं पड़ता जितना अंग्रेजी के प्रति जोश और आत्मविश्वास दिखाई पड़ता है | उच्च शिक्षा में हिंदी के पाठ्यक्रम की प्रमाणिक पुस्तकों की अपर्याप्तता ,शासन की अधिसूचना प्रपत्र और राजपत्रों की क्लिष्ट अस्पष्ट भ्रामक भाषा की वजह से हिंदी अपनाने का भाव शुरू होने से पहले ही ख़त्म हो जाता है यह भी विचारणीय है | जबकि ये आम आदमी की समझ के दायरे में भी नितांत आवश्यक है |यहाँ दो आवश्यकतायें दिखाई पड़ती है प्रथम हिन्दी का प्रयोग होना दूसरा सरल भाषा में शाब्दिक क्लिष्टता से बचते हुए प्रयोग होना | लोकसभा के आम चुनाव में यह उम्मीद की जाती है की चुनावी  घोषणा पत्र में व्यवस्था की मूलभूत आवश्यकता  का एक हिस्सा  यह भी हो कि हिन्दी भाषा और साहित्य के लिए कोई विशेष घोषणा हो जो अमल में भी लाई5 जा सके तो निश्चित ही यह हिन्दी के उत्थान में शाब्दिक जमा खर्च से कुछ अधिक उपर का लेखा जोखा होगा |
#प्रो. शोभा जैन
परिचय:– प्रो.शोभा जैन(लेखिका/समीक्षक)इंदौर 
     शिक्षा, साहित्य एवं हिन्दी भाषा से जुड़े विषयों पर स्वतंत्र लेखन |हिन्दी साहित्य की गद्य विधा –समीक्षा,आलेख निबंध,आलोचना एवं शोध पत्र लेखन में विशेष रूप से सक्रिय विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र –पत्रिकाओं में सम-सामयिक विषयों पर निरंतर प्रकाशन|  साहित्य एवं शिक्षा सम्बन्धी राष्ट्रीय शोध संगोष्ठीयों एवं कार्यशालाओं में सक्रीय सहभागिता| आईडियल असेट ग्रुप की मेनेजिंग डायरेक्टर के रूप में इन्वेस्टमेंट एवं फाईनेंशियल प्रबंधन(निवेश एवं अर्थ प्रबंधन) एवं प्रशिक्षक के रूप में कार्यानुभव| |शिक्षा विभाग में नई पीढ़ी के लिए उनके कौशल विकास एवं समस्याओं के समाधान हेतु काउंसलर के रूप में पूर्व कार्यानुभव |शैक्षणिक योग्यता –बी.काँम, एम.ए. हिन्दी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य में पूर्वार्द्ध, पीएच-डी.हिन्दी साहित्य| निजी महाविद्यालय में हिन्दी की प्राध्यापक/अतिथि प्राध्यापक | उद्देश्य: शिक्षा साहित्य एवं हिन्दी भाषा के विकास में प्रयासरत निवास इंदौर (मध्यप्रदेश)

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्यार दिखाकर गोरी तुमने  

Sat Apr 20 , 2019
प्यार दिखाकर गोरी तुमने, मन तरंग झकझोर दिया। बिन डोर उड़ गई पतंग , गिरडा जाने! किस ओर गया।। पीपल पर्ण फुर हुआ जाए, आई समीर वेदवती । बैठ तटिनी सोच रहा, हुई क्यूँ विचलित मेरी मति।। जित देखूं तित छबी तुम्हारी, नैन,चैन निर्मूल हुए । शुक-शुकीनी से आकर्षित, भावभीनी […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।