Read Time55 Second

नई दिल्ली।
विश्व पुस्तक मेले में साहित्यकार शिवकुमार बिलगरामी के ग़ज़ल संग्रह ‘वो दो पल’ का विमोचन किया गया। संसदीय राजभाषा समिति के उपाध्यक्ष डॉ.सत्यनारायण जटिया, उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति पानाचन्द जैन,दिल्ली के मौजूदा न्यायमूर्ति तलवंत सिंह,वरिष्ठ पत्रकार राहुल देव एवं संपादक राकेश पाण्डे द्वारा प्रगति मैदान के हाल न. १२ में यह विमोचन कार्यक्रम किया गया। मशहूर शायर और गीतकार शिवकुमार बिलगरामी के इस संग्रह पर सभी विशिष्टजनों ने अपने विचार व्यक्त भी किए।
Post Views:
473