तन वृन्दावन हो गया,मन पूरा ब्रजधाम। सांस-सांस राधा रटे,धड़कन-धड़कन श्याम॥ ब्रजरज की महिमा भला,समझ सका है कौन। राधा-राधा रट रहा,जिसका कण-कण मौन॥ जब-जब तेरे द्वार पर,आया मेरे श्याम। रसिक शिरोमणि कर दिया,तूने मन ब्रजधाम॥ राधा के आँसू लिए,रोता है अविराम। प्राणों के ब्रजधाम में,आ जाओ घनश्याम॥ […]