गंगा अवतरण

1
0 0
Read Time5 Minute, 10 Second

neelam sharma
सगर हृदय इच्छा जागी मैं चक्रवर्ती सम्राट बनूं,
अश्वमेध यज्ञ मैं करवाकर,कुल और वंश जयवंत करूं।
साठ हजार पुत्र मेरे,भला मुझको कौन हराएगा,
अश्वमेध का घोड़ा मेरी,विजय ध्वजा फहराएगाll

सिंहासन जब हिला इंद्र का सगर की पूजा मंत्रों से,
ऋषि कुटी में बांधा अश्व को,इंद्र ने अपने तंत्रों से।
देख कपिल कुटी में अश्व को अपने,सगर पुत्र बलवंत हुए,
क्रोधाग्नि से भस्म किया,जब कपिल ऋषि ज्वलंत हुएll

हुए सगर बेहाल सोचते थे,ये क्या अनर्थ हो गया हाय,
साठ हजार पुत्र पल में भस्म हुए,हे शिव करो अब न्याय।
ऋषि कपिल की शरण में जा,पूछा सगर उपचार,
दंडवत होकर पूछा-बताओ कैसे करूं संतान उद्धारll

तप अग्नि से भस्म हुए हैं,सुन सगर पुत्र सब तेरे,
मुक्ति तृप्ति बस दे सकती हैं निर्मल गंगा की लहरें।
ऊं ब्रह्मादेवाय जपकर ब्रहृदेव को याद करो,
धूप दीप,कमल चढ़ाकर अपना पथ निर्बाध करोll

घोर तपस्या की सगर ने,पर त्रिदेव न प्रसन्न हुए,
अंशुमान और दिलीप चंद्र भी तपोस्थली आसन्न हुएl
देख असफल अपने पूर्वजों को,भगीरथ ने संकल्प लिया,
किया प्रसन्न ब्रह्मदेव को,कुल का कायाकल्प कियाll

एक पांव पर करी तपस्या न देखी छांव और धूप,
ब्रह्मा-विष्णु प्रसन्न हुए,कहा मांगों वत्स वर अनूप।
हे प्रभु हमको मां गंगा देकर,पित्रों का कल्याण करो,
कलयुग में जन पाप मुक्त हों,ऐसा नव निर्माण करोll

है परोपकार की चाह तुम्हारी,गंगा तुमको मिल जाएगी,
प्रचंड वेग देवी गंगा का किंतु,अचला झेल नहीं पाएगी।
जाओ शिव का जाप करो,अब वो ही कुछ कर पाएंगे,
गंगा के प्रवाह वेग को,भोले शंकर स्वयं उठाएंगेll

ऊं नमः का जाप किया,तपस्या शिवजी की कर डाली,
ऊं नमः मां गंगे जपकर,गंगा जी भी भगीरथ ने मना लीl
जटा जूट में आन विराजीं,हर्षित होकर मां गंगे,
पित्र मुक्ति को हिम से निकली,धरती पर भगीरथ संगेll

हर्ष उल्लास से कल-कल करती,
निर्मल धारा बह निकली उमड़ कर।
राह मध्य था ऋषि जह्वण आश्रम,
जिसे ले गई गंगधार बहाकर।
होकर आगबबूला ऋषि,जब पी गए गंगा सारी,
सविनय निवेदन किया भगीरथ,वापस मांगी महतारीll

हुई स्वतंत्र जब ऋषि जाहन्व से तभी जाहन्वी कहलाई,
महातपस्वी भगीरथ के नाम से भागीरथी कहलाई।
गंगाजल जब हुआ समर्पण तब पितृ उद्धार हुआ,
पितृदोष से मुक्त हो,भगीरथ मन उदगार हुआll

खग मृग नाचे,दामिनी चमकी,गंगा आगमन से धरिणी, दमकी,
गंगा दिव्य जलधारा से थीं,अचला अतिशय सुहानी हुई।
मनोरम दृश्य अदभुत दर्शित था,जब चुनरिया वसुधा की धानी हुई।
नीलम गंगा जो सूख गई तो संस्कृति-सभ्यता भी मरेगी,
होकर अपाहिज तू ही बता मनु कैसे जन पीड़ा और प्यास भरेगी।
आओ मिलकर लें भीष्म प्रतिज्ञा कि पावनी गंगा फिर से निर्मल होगी,
फिर से यह पतित पावन सुधा धारा,सलिल स्वच्छंद विमल अविरल बहेगी।
नीलम प्रदूषित गंगा से,निश्चित तय है सब जीव मरणl
सोचो बिना गंगाजल के हम,जीवन में लेंगे किसकी शरणll

#नीलम शर्मा

परिचय : श्रीमती नीलम शर्मा का निवास दिल्ली में हैlशिक्षा-एम.ए. और कार्य-शिक्षिका का है। आपकी जन्मतिथि ५ अक्टूबर १९७७ तथा जन्मस्थान दिल्ली हैlशादी से पहले भी लिखा करतीं थीं,अब एक डेढ़ साल से पुनः लिखना शुरू किया है। रुचि-गीत,गज़ल,नाटक,संस्मरण,भक्ति गीत,कविता,मुक्तक और दोहा लेखन आदि में है। हास्य कवि सम्मेलन में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अब तक करीब २९५ रचनाएं लिख चुकी हैं। आप सोशल मीडिया और ब्लॉग पर भी लिखती हैं। कई ऑनलाइन मंचों पर आपकी हिंदी कविताएं प्रकाशित हुई हैंl

matruadmin

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

One thought on “गंगा अवतरण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सिमटने भी अगर देती है....

Thu Dec 28 , 2017
इस तरह हम जो उजालों में नहीं आएंगे, हम तेरे चाहने वालों में नहीं आएंगेl   उनको कहने का नहीं देंगे कभी भी मौका, फिर कभी ऐसे सवालों  में नहीं आएंगेl  दर्द बस ये है मुझे भूल गए हैं वो भी, अब कभी उनके ख्यालों में नहीं आएंगेl  उनको हर […]

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।