मुम्बई।
डॉ.तोमियो मिजोकामी २ दिसम्बर को मुम्बई स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के कार्यालय के सभागृह में ‘भारत-जापान आर्थिक एवं सांस्कृतिक सम्बंध’ विषय पर हिंदी में ९० मिनिट व्याख्यान देंगे। इसके अलावा हिंदुस्तानी प्रचार सभा में भी इनका व्याख्यान रखा गया है। वे मुम्बई से ४ दिसम्बर की सुबह अमृतसर के लिए रवाना हो जाएंगे। जापान निवासी प्रो. टोमियो मिज़ोकोमी पंजाब विश्वविद्यालय के पंजाबी विभाग में पंजाबी भाषा में ४ दिसंबर को ‘भारत और जापान संबंधों’ पर ७० मिनट का व्याख्यान देंगे। बता दें कि,प्रो. मिज़ोकोमी ओसाका विश्वविद्यालय में पढ़ाते हैं और भारतीय भाषाओं से प्रेम की वजह से ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी में पीएचडी की है। वह दोनों देशों की आर्थिकी और साहित्य पर कई पेपर छाप चुके हैं।
(साभार-वैश्विक हिंदी सम्मेलन,मुम्बई)