मानते रहे वसुंधरा कुटुम्ब के समान,
आदिकाल से तभी लगे रहे सुधार में।
भारतीयता करे विकास विश्व में अतीव,
ध्यान दें सभी इसी सुलक्ष्य के प्रसार में।
युद्ध को चुना नहीं चुना पवित्र प्रेम पंथ,
भावना विनाश की न आ सकी विचार में।
किन्तु मारना उन्हें रहा सदैव आर्य धर्म,
जो लगे अमानवीय कृत्य के उभार में ll
#मुकेश कुमार मिश्र
परिचय: मुकेश कुमार मिश्र की जन्म तिथि २० अगस्त १९८७ तथा जन्म स्थान ग्राम व पत्रालय रामापुर थाना कौडिया बाजार(जनपद गोण्डा,उत्तर प्रदेश) हैl थाना गाजीपुर के तहत ब्रह्मपुरी कालोनी में आपका बसेरा हैl आपकी शैक्षणिक योग्यता भौतिकी में परास्नातक तथा संप्रति-उत्तर प्रदेश सरकार के गृह विभाग के अधीन कार्य की है। इस क्षेत्र के करीब सभी पत्र-पत्रिकाओं में रचनाओं का प्रकाशन हो चुका है। एक साझा संकलन `श्रृंगिनी` का लोकार्पण शीघ्र होने वाला है l