0
0
Read Time54 Second
तिफरा। हिन्दी महोत्सव 2024 के अंतर्गत मातृभाषा उन्नयन संस्थान की छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा तिफरा के डी के उच्चतर माध्यमिक शाला में बच्चों के बीच कविता पाठ एवं निबन्ध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई।
मुख्य अतिथि संस्थान की प्रदेश अध्यक्ष डॉ रश्मि लता मिश्रा द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए गए एवं शेष बच्चों को सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर श्रीमती शोभा चाहिल एवं विद्यालय की शिक्षिकाएं व अन्यजन उपस्थित रहे।
हिन्दीमहोत्सव2024 #हिन्दीदिवस2024 #मातृभाषाउन्नयनसंस्थान #rajbhasha #छत्तीसगढ़
Post Views:
592