इंदौर। मातृ दिवस के उपलक्ष्य में मातृभाषा डॉट कॉम द्वारा कविता लेखन प्रतियोगिता में सिरोही राजस्थान के साहित्यकार डॉ. छगनलाल गर्ग ‘विज्ञ’ विजेता रहे।
मातृभाषा डॉट कॉम के सम्पादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि ‘उक्त प्रतियोगिता डिजिटल स्वरूप में आयोजित की गई थी, कई रचनाकारों ने कविताएँ भेजी थीं, जिसमें से डॉ. गर्ग की कविता को चयन मण्डल ने चयनित किया। डॉ. गर्ग को उपहार व डिजीटल प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।’
प्रतियोगिता में अर्चना अनुप्रिया, दिल्ली, माधुरी सोनी ’मधुकुंज’, अलीराजपुर, मुकेश बिस्सा ’विवान’, जैसलमेर, चंद्रमणि ’मणिका’, दिल्ली, अनिता दीपक शर्मा, इंदौर, सीता गुप्ता, दुर्ग, यशोधरा भटनागर, देवास, ऋचा दिनेश तिवारी, देवास, रश्मिता शर्मा, इंदौर, संध्या पाण्डेय, अलीराजपुर, प्रेम मंगल, इंदौर, मणिमाला शर्मा, इंदौर, साधना छिरोल्या, दमोह, डॉ. हंसा सिद्धपुरा, जामनगर, डॉ. नीना छिब्बर, जोधपुर, आरती सोलंकी, अलीराजपुर, डॉ. योगिता सिंह ‘हंसा’, कानपुर व उर्मिला मेहता, इंदौर ने भी सहभागिता करके सराहनीय प्रयास किया।
सह-संपादक शिखा जैन, भावना शर्मा सहित मातृभाषा उन्नयन संस्थान के पदाधिकारियों ने विजेता डॉ. छगनलाल गर्ग व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।