इन्दौर। शहर के लेखक व विचार प्रवाह साहित्य मंच के उपाध्यक्ष देवेंद्रसिंह सिसौदिया के प्रथम लघुकथा संग्रह शुभ मुहूर्त का विमोचन इंदौर प्रेस क्लब सभागृह में साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे, वरिष्ठ लघुकथाकार डॉ पुरुषोत्तम दुबे, डॉ योगेंद्रनाथ शुक्ल, वरिष्ठ लेखिका सुषमा दुबे, विचार प्रवाह साहित्य मंच के अध्यक्ष मुकेश तिवारी, महासचिव अर्चना मण्डलोई के हाथों हुआ।
इस अवसर पर लघुकथा शोध केंद्र भोपाल की निदेशक कांता राय, लघुकथाकार सतीश राठी ,घनश्याम मैथिल, ज्योति जैन, डाॅ. वसुधा गाडगिल, रश्मि चौधरी, सुषमा व्यास राजनीधि एवं शहर के अनेक साहित्यकार उपस्थित थें। कार्यक्रम का संचालन माधुरी व्यास ने किया।
Read Time1 Minute, 11 Second