पितृ दिवस पर विशेष
जो अपना दर्द सब से छुपाकर रख लेता है,
आँखों के आँसू पीकर के हँस लेता है।
धूप, छाँव, आँधी, तूफ़ान, ठोकरें, कर्त्तव्य समझकर झेल लेता है,
ज़रूरत हो सब की पूरी इस संघर्ष में उठते-बैठते चैन नहीं लेता है।
बच्चों के शौक पूरे करने में अपने अरमान सब ख़ुद कुचल देता है,
कैसे रहें सब ख़ुश! इस जुगाड़ में दिन और रात का हिसाब भूल जाता है।
वह पिता है, उसको करना है इन्तज़ाम सुबह-शाम रोज़ रोटी, कपड़ा और मकान का,
इस फ़िराक में न जाने कितनी ज़िल्लतों का वहन वह अकेले ही कर लेता है।
बॉस की डाँट, महाजन की ज़िल्लत और दुनिया भर की कड़वी बात, सब बस चुपचाप सह लेता है,
ज़िम्मेदारियों का दूसरा नाम ही तो है पिता,
वह कहाँ ज़िम्मेदारियों से भाग लेता है!
दोस्त है यदि माता जननी, भूमि, देवी शक्ति, अन्नपूर्णा का रूप तो पिता अनन्त आकाश, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का महान स्वरूप ही तो हुआ करता है।
इन्दु तोदी
धरान (नेपाल)
परिचय:
नाम- इन्दु तोदी
पिता: श्री रामनिरंजन अग्रवाल
माता: स्व. मलिका देवी अग्रवाल
पति: दीपक तोदी
जन्मस्थान: विराटनगर
स्थान : धरान, नेपाल
सम्बन्धित व्यवसाय: तमन्ना इलेक्ट्रिक, छाताचौक,धरान
संबद्धता:
संस्थापक अध्यक्ष, नेपाल अग्रवाल महिला मंच, धरान
राष्ट्रीय संयोजक, नेपाल अग्रवाल महिला संगठन (त.स.)
कार्यकारिणी सदस्य, नेपाल राष्ट्रीय मारवाड़ी महिला संगठन
कार्यकारिणी सदस्य, नेपाल मारवाड़ी नारीशक्ति (व्हाट्सएप समूह)
कार्यकारिणी सदस्य, लघुकथा समाज (कोशी प्रदेश)
कार्यकारिणी सदस्य, कवि शिरोमणी समाज
कार्यकारिणी सदस्य, क्लॉथ फाउन्डेशन, नेपाल
कार्यकारिणी सदस्य, गीता भवन, धरान
उपलब्धि:
साझा पुस्तक प्रकाशन के साथ ही विविध देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में मारवाड़ी, नेपाली एवं हिन्दी भाषा में लेख, लघुकथा, रचना, ख़बरें प्रकाशित।
सम्मान:
विराटनगर के गणगौर उत्सव में साहित्य सम्मान द्वारा सम्मानित।
छत्तीसगढ़ की पत्रिका नवीन कदम द्वारा महादेवी वर्मा सम्मान द्वारा सम्मानित।
भारत भोपाल की मासिक पत्रिका “अग्रसत्ता” के नारी विशेषांक में विशिष्ट महिला की सूची में नाम समाविष्ट।
काठमांडू अग्रवाल सेवा केन्द्र से प्रकाशित पुस्तक की विशेष व्यक्तित्व की सूची में नाम समावेश।
नेपाल राष्ट्रीय मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा साहित्य एवं समाचार लेखन, मारवाड़ी अनुवाद के लिए प्रशंसापत्र से सम्मानित।