ज़िम्मेदारियों का दूसरा नाम “पिता”

0 0
Read Time3 Minute, 41 Second

पितृ दिवस पर विशेष

जो अपना दर्द सब से छुपाकर रख लेता है,
आँखों के आँसू पीकर के हँस लेता है।

धूप, छाँव, आँधी, तूफ़ान, ठोकरें, कर्त्तव्य समझकर झेल लेता है,
ज़रूरत हो सब की पूरी इस संघर्ष में उठते-बैठते चैन नहीं लेता है।

बच्चों के शौक पूरे करने में अपने अरमान सब ख़ुद कुचल देता है,
कैसे रहें सब ख़ुश! इस जुगाड़ में दिन और रात का हिसाब भूल जाता है।

वह पिता है, उसको करना है इन्तज़ाम सुबह-शाम रोज़ रोटी, कपड़ा और मकान का,
इस फ़िराक में न जाने कितनी ज़िल्लतों का वहन वह अकेले ही कर लेता है।

बॉस की डाँट, महाजन की ज़िल्लत और दुनिया भर की कड़वी बात, सब बस चुपचाप सह लेता है,

ज़िम्मेदारियों का दूसरा नाम ही तो है पिता,
वह कहाँ ज़िम्मेदारियों से भाग लेता है!

दोस्त है यदि माता जननी, भूमि, देवी शक्ति, अन्नपूर्णा का रूप तो पिता अनन्त आकाश, ब्रह्मा, विष्णु, शंकर का महान स्वरूप ही तो हुआ करता है।

इन्दु तोदी

धरान (नेपाल)

परिचय:

नाम- इन्दु तोदी
पिता: श्री रामनिरंजन अग्रवाल
माता: स्व. मलिका देवी अग्रवाल
पति: दीपक तोदी
जन्मस्थान: विराटनगर
स्थान : धरान, नेपाल
सम्बन्धित व्यवसाय: तमन्ना इलेक्ट्रिक, छाताचौक,धरान

संबद्धता:
संस्थापक अध्यक्ष, नेपाल अग्रवाल महिला मंच, धरान
राष्ट्रीय संयोजक, नेपाल अग्रवाल महिला संगठन (त.स.)
कार्यकारिणी सदस्य, नेपाल राष्ट्रीय मारवाड़ी महिला संगठन
कार्यकारिणी सदस्य, नेपाल मारवाड़ी नारीशक्ति (व्हाट्सएप समूह)
कार्यकारिणी सदस्य, लघुकथा समाज (कोशी प्रदेश)
कार्यकारिणी सदस्य, कवि शिरोमणी समाज
कार्यकारिणी सदस्य, क्लॉथ फाउन्डेशन, नेपाल
कार्यकारिणी सदस्य, गीता भवन, धरान

उपलब्धि:
साझा पुस्तक प्रकाशन के साथ ही विविध देश-विदेश की पत्र-पत्रिकाओं में मारवाड़ी, नेपाली एवं हिन्दी भाषा में लेख, लघुकथा, रचना, ख़बरें प्रकाशित।

सम्मान:
विराटनगर के गणगौर उत्सव में साहित्य सम्मान द्वारा सम्मानित।

छत्तीसगढ़ की पत्रिका नवीन कदम द्वारा महादेवी वर्मा सम्मान द्वारा सम्मानित।

भारत भोपाल की मासिक पत्रिका “अग्रसत्ता” के नारी विशेषांक में विशिष्ट महिला की सूची में नाम समाविष्ट।

काठमांडू अग्रवाल सेवा केन्द्र से प्रकाशित पुस्तक की विशेष व्यक्तित्व की सूची में नाम समावेश।

नेपाल राष्ट्रीय मारवाड़ी महिला संगठन द्वारा साहित्य एवं समाचार लेखन, मारवाड़ी अनुवाद के लिए प्रशंसापत्र से सम्मानित। 

matruadmin

Next Post

शिक्षक दिवस पर देश-विदेश के 25 शिक्षकों का मातृभाषा ने किया सम्मान

Thu Sep 5 , 2024
इन्दौर। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों का मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस पर ‘राष्ट्र निर्माता सम्मान’ से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में भारत सहित यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि देश के शिक्षक भी सम्मिलित हुए। मातृभाषा उन्नयन संस्थान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भावना शर्मा ने […]

पसंदीदा साहित्य

संस्थापक एवं सम्पादक

डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’

आपका जन्म 29 अप्रैल 1989 को सेंधवा, मध्यप्रदेश में पिता श्री सुरेश जैन व माता श्रीमती शोभा जैन के घर हुआ। आपका पैतृक घर धार जिले की कुक्षी तहसील में है। आप कम्प्यूटर साइंस विषय से बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (बीई-कम्प्यूटर साइंस) में स्नातक होने के साथ आपने एमबीए किया तथा एम.जे. एम सी की पढ़ाई भी की। उसके बाद ‘भारतीय पत्रकारिता और वैश्विक चुनौतियाँ’ विषय पर अपना शोध कार्य करके पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। आपने अब तक 8 से अधिक पुस्तकों का लेखन किया है, जिसमें से 2 पुस्तकें पत्रकारिता के विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध हैं। मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मातृभाषा डॉट कॉम, साहित्यग्राम पत्रिका के संपादक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ मध्य प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में हिन्दी भाषा के प्रचार, प्रसार और विस्तार के लिए निरंतर कार्यरत हैं। डॉ. अर्पण जैन ने 21 लाख से अधिक लोगों के हस्ताक्षर हिन्दी में परिवर्तित करवाए, जिसके कारण उन्हें वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस, लन्दन द्वारा विश्व कीर्तिमान प्रदान किया गया। इसके अलावा आप सॉफ़्टवेयर कम्पनी सेन्स टेक्नोलॉजीस के सीईओ हैं और ख़बर हलचल न्यूज़ के संस्थापक व प्रधान संपादक हैं। हॉल ही में साहित्य अकादमी, मध्य प्रदेश शासन संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग द्वारा डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' को वर्ष 2020 के लिए फ़ेसबुक/ब्लॉग/नेट (पेज) हेतु अखिल भारतीय नारद मुनि पुरस्कार से अलंकृत किया गया है।